गैंग चलाने ले जा रहे थे हथियार, शुभम से पूछताछ करने जोधपुर जाएगी पुलिस

हरियाणा जा रही हथियारों की खेप बरामदगी के मामले में मांडल पुलिस जाेधपुर सेंट्रल जेल में बंद लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के सक्रिय बदमाश शुभम उर्फ बिगनी से पूछताछ के लिए जाेधपुर जाएगी। हरियाणा हिसार में किसी काली भाई से भी ये बदमाश संपर्क में थे। माना जा रहा है कि हथियार उसे ही पहुंचाने थे।
मांडल थाना प्रभारी राजेंद्रकुमार गोदारा ने बताया कि गिरफ्तार चाराें बदमाशों हिसार हरियाणा के उकलाना मंडी थानांतर्गत मुगलपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ जोकर पुत्र दलबीरसिंह कुम्हार, हरियाणा के पानीपत जिले के चांदनी बाग थानांतर्गत कैप्टन मार्ग मार्केट निवासी विक्रम पुत्र सुखदेवसिंह शर्मा, फतेहाबाद जिले के राेहाना थानांतर्गत राजूवाला निवासी मोनू पुत्र रामचंद्र बाजीगर और उकलाना निवासी प्रवेश पुत्र गुलाबसिंह काे न्यायालय में पेश किया। वहां से इन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर साैंपा गया है। इन बदमाशों से इनकी गैंग और हथियार की खरीद-फराेख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब कि मांडल तिराहे पर की गई नाकाबंदी के दाैरान लग्जरी कार में जा रहे लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के इन चार गुर्गों को गिरफ्तार कर उनसे 20 ऑटोमेटिक पिस्टल और 37 मैगजीन बरामद की गई थी। ये बदमाश इंदौर से हथियारों की डिलीवरी लेकर हरियाणा के हिसार में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।
एसअाेजी, एटीएस अधिकारी पहुंचे भीलवाड़ा, की पूछताछ...मांडल पुलिस की कार्रवाई के बाद जयपुर से एसओजी और एटीएस के अधिकारी भी भीलवाड़ा पहुंचे। यहां एसपी प्रीति चंद्रा से मुलाकात के बाद इन अधिकारियों ने भी गिरफ्तार चाराें बदमाशों से पूछताछ की।
राजेंद्र काे जमानत मिलने पर साेशल मीडिया में किया था पाेस्ट...मांडल पुलिस की गिरफ्त में आया राजेंद्र उर्फ जाेकर गत दिनाें चंडीगढ़ हाईकाेर्ट से जमानत पर छूटा था। इस पर 9 जुलाई काे शुभम प्रजापति उर्फ शुभम बिगनी ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट पर पाेस्ट किया कि अपने छाेटे भाई राजेन्द्र काे जमानत मिली है। सभी भाइयाें काे बहुत-बहुत खुशी है... बधाई हाे भाई।

ऑडियाे मैसेज से पूछा...हिसार कितने बजे तक पहुंच जाओगे, काली भाई से बात करलाे जल्दी
गिरफ्तार बदमाश राजेन्द्र उर्फ जाेकर उर्फ मदारी समेत अन्य बदमाश पूरे रास्ते में जाेधपुर में बंद शुभम और हरियाणा के सिरसा में उसके साथी से संपर्क में थे। ऑडियाे मैसेज में हरियाणवी में ये भी पूछा कि भाई वे कितनी बजे तक हिसार पहुंच जाएंगे, मुझे बताना। किस जगह तक पहुंच गए। किस सिस्टम में हाे, ठीक-ठाक ताे हाे। फाेन उठा भाई, मेरा फटाफट। मोबाइल नंबर बंद आने पर ये भी कहा गया कि...काली भाई तैं बात करले, नंबर बंद आ रहा है तेरा, प्लस 35 वाला नंबर भरले फटाफट, बाद में टेफें-टेफें करेगा मेरे तैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police were carrying weapons to run gangs, police will go to Jodhpur to interrogate Shubham


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/police-were-carrying-weapons-to-run-gangs-police-will-go-to-jodhpur-to-interrogate-shubham-127569514.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज