बी वैंकट बोले भाजपा-कांग्रेस जनता के वोटों की लगा रही है बोली
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बी वैंकट व राष्ट्रीय सह सचिव व एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ.विक्रमसिंह ने किशनसिंह ढाका भवन में मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों, आमजन, बेरोजगार लोगों, किसानों के हक की मांग को लेकर प्रेस वार्ता की। बी. वैंकट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 में आमजन की मदद करने व इलाज व वैक्सीन के बजाय राज्य सरकारों को अस्थिर करने में लगी हुई है।
लोकतंत्र में भाजपा व कांग्रेस की ओर से जनता के वोटों की बोली लगाई जा रही है। माकपा के भादरा से विधायक बलवान पूनियां के कांग्रेस की बाड़ेबंदी में रहने व राज्यसभा सांसद के वोटिंग में वोट देने के मामले पर वे बोले कि ये तो माकपा ही बताएगी। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को देशभर में जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। यूनियन के राष्ट्रीय सह सचिव डॉ.विक्रमसिंह ने कहा कि केंद्र ने मनरेगा में सिर्फ एक लाख करोड़ रुपए ही दिए हैं। जबकि ढाई लाख करोड़ की जरूरत है।
डॉ. विक्रम बोले सरकार की न्यू एजुकेशन पॉलिसी निजीकरण को बढ़ावा देने वाली
एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विक्रमसिंह के सीकर आगमन पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। एसएफआई की बैठक में डॉ. सिंह ने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी निजीकरण को बढ़ावा देने वाली है। इस समय पूरा ध्यान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने, बदहाल अर्थव्यवस्था को बचाने पर होना चाहिए। नई नीति में शिक्षा का बड़े स्तर पर व्यावसायीकरण, केंद्रीकरण और सांप्रदायिकरण होगा। वंचित समुदाय के छात्रों के लिए शिक्षा का सपना साकार करना मुश्किल होगा और निजी हिस्सेदारी शिक्षा में बढ़ेगी जिसका मकसद केवल लाभ होगा। इस दौरान एसएफआई जिलाध्यक्ष महेश पालीवाल, जिलासचिव विजेंद्र ढाका, अशोक कस्वा उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/b-venkat-said-bjp-congress-is-bidding-for-public-votes-127569496.html
Comments
Post a Comment