अजमेर रेल मंडल से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली...अब उदयपुर तक चलाने की तैयारी
अजमेर रेल मंडल की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चल गई है। इस ट्रायल के सफल होने के बाद अब माना जा रहा है कि अजमेर-भीलवाड़ा- चित्तौड़गढ़-उदयपुर के बीच ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन को चलाने की तैयारी रेलवे शुरू करेगा। गाड़ी संख्या 02065 अजमेर–दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी विशेष ट्रेन का संचालन करके इलेक्ट्रिक ट्रैक परखा गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सादगीपूर्ण तरीके से इस ट्रेन को रवाना किया गया। इससे पूर्व की रात दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर आई यह गाड़ी समय से करीब आधा घंटे पहले पहुंची।
अब अजमेर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक लाइन क्लीयर होने के बाद माना जा रहा है कि अजमेर-उदयपुर लाइन पर भी ट्रेन बिजली से रेलवे बोर्ड शुरू करवा देगा। क्योंकि यह ट्रैक पहले से तैयार है। सीआरएस का ओके सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। यदि यह ट्रेन चलती है तो भीलवाड़ा से अजमेर व उदयपुर ट्रेन से आने-जाने का समय कम होगा।
^अजमेर से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलना गौरवपूर्ण क्षण है। मंडल के अजमेर- उदयपुर खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अंतिम स्वीकृति के बाद इस मार्ग पर भी विद्युतीकृत ट्रेनें चलाने की शुरुआत की जाएगी।
नवीनकुमार परसुरामका, डीआरएम, अजमेर रेल मंडल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/first-electric-train-from-ajmer-rail-division-now-ready-to-run-to-udaipur-127566321.html
Comments
Post a Comment