निगम सीवर तो पीएचईडी पानी की लाइन डालकर भूला, आधी रह गई सड़क

नेशनल हाईवे की एक सड़क सरकारी कार्यालयों के दांवपेंच में फंस गई है। इस सड़क को पहले नगर निगम और बाद में पीएचईडी ने खोदा, लेकिन काम पूरा होने के बाद दाेनाें विभाग उसी हालत में छाेड़ कर चले गए। अब स्थिति यह है कि राेज धूल के गुबार उड़ते रहते हैं ताे बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढों में उलझकर वाहन चालक गिरते-पड़ते गुजरते हैं।


हम बात कर रहे हैं ओलिंपिक तिराहे से लेकर महात्मा गांधी ऑर्थोपीडिक वार्ड और रेलवे स्टेशन तक जाने वाली नेशनल हाईवे की डेढ़ किमी लंबी सड़क की। यह सड़क करीब 40 फीट चौड़ी है। महात्मा गांधी अस्पताल में आए दिन सीवर लाइन चाैक होने से पानी गंदा इकट्ठा हो जाता था।

बारिश में यह समस्या और बढ़ जाती थी, इसलिए नगर निगम ने महात्मा गांधी अस्पताल के हॉस्टल से ओलिंपिक तिराहा हाेते हुए ऑर्थोपेडिक वार्ड तक नई लाइन डाल दी। लाइन बिछाने के साथ कनेक्शन देने का काम पूरा कर 20 दिन पहले विभाग अपना काम पूरा कर चला गया, लेकिन सड़क खुदी ही पड़ी है।

इसके बाद इसी सड़क पर सिटी प्रोजेक्ट के तहत पेयजल लाइन डालने का काम पीएचईडी ने शुरू किया। ओलिंपिक तिराहे से रेलवे स्टेशन तक पेयजल लाइन बिछाई गई। इसके लिए सड़क काे फिर खोदा गया। निगम ने 20 दिन ताे जलदाय विभाग ने 15 दिन पहले काम पूरा कर लिया, लेकिन गड्ढों में मिट्टी भर सड़क को लावारिस हालात में छोड़ दिया, जबकि बारिश का सीजन है। ऐसे में खोदी हुई जगह से मिट्टी सरकने का खतरा बना रहता है। पिछले साल भी एक तेज बारिश में कई सड़कें गड्ढों में बदल गई थी।

गाड़ी चलाना मुश्किल हुआ
इस मार्ग पर गाड़ी चलाना मुश्किल है। एनएच सड़क दुरुस्त होनी चाहिए, 20-22 दिन बाद भी कोई सुध नहीं ले रहा। - महेंद्र बोराणा, राहगीर

धूल से कुछ दिखता ही नहीं
मेरी दुकान इसी सड़क पर है। धूल उड़ती रहती है जिससे दिखना मुश्किल हो जाता है। सड़क की हालात बहुत खराब है। -कपिल व्यास, दुकानदार

एनएच से पूछ डाली लाइन
लाइन एनएच को पूछ कर डाली है और हमारा काम भी कब का पूरा हो गया है। अब तो निगम को ही यहां परत चढ़ानी है, ताकि एनएच पूरी सड़क बना सकें।-राजीव नेपालिया, एईएन, पीएचईडी

जल्द कर देंगे डब्ल्यूबीएम
यहां सीवर लाइन की बहुत परेशानी थी, इसलिए पूरी लाइन बदली है। इसके बाद पीएचईडी ने भी लाइन डाल दी। अब हम जल्द ही यहां पर डब्ल्यूबीएम की परत चढ़ा देंगे। -सुधीर माथुर, एक्सईएन नगर-निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporation sewer forgot the PHED water line, the road is halfway


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/corporation-sewer-forgot-the-phed-water-line-the-road-is-halfway-127569542.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज