गंगनहर से जुड़ी वितरिकाओं में मनमर्जी से पानी प्रवाहित करने का आराेप, हंगामा
सिंचाई विभाग के कृषक विश्राम गृह में बुधवार काे हुई रेगुलेशन समिति की बैठक में किसानाें ने गंगनहर से जुड़ी वितरिकाअाें में मनमर्जी से पानी प्रवाहित करने का अधिकारियाें व समिति सदस्याें पर आराेप लगाते हुए हंगामा किया। किसानाें ने वरीयताक्रम में नहीं हाेने के बावजूद एफ व बीबी वितरिकाओं में बैलेंस में पानी छाेड़ने का कारण पूछा ताे सदस्य व अधिकारी जवाब नहीं दे पाए।
रेगुलेशन समिति की बैठक शुरू हाेते ही ग्रामीण किसान मजदूर संघर्ष समिति के रणजीत सिंह राजू के नेतृत्व में किसान पहुंचे तथा एचएच वितरिका में वरीयाताक्रम से नाै घंटे अधिक पानी चलाने, एफ व बीबी नहर में बिना वरीयता के 100-100 क्यूसेक पानी छाेड़ने के संबंध में अधिकारियाें व समिति सदस्याें से जवाब मांगा। इस पर काेई भी संताेषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर किसानाें ने जमकर हंगामा किया व बुरा-भला कहा। थाेड़ी ही देर में यहां रघुवीर ताखर के नेतृत्व में एलएनपी नहर क्षेत्र के किसान पहुंच गए तथा गुरुवार रात, शुक्रवार व शनिवार की क्षतिपूर्ति एवज में पानी देने की मांग की।
पानी का प्रवाह बंद करने से किसानाें की सिंचाई बारियां पिट गईं
किसानाें ने बताया कि वरीयताक्रम में एलएनपी नहर हाेने के बावजूद गुरुवार रात काे पानी का प्रवाह बंद कर दिया गया। इससे किसानाें की सिंचाई बारियां पिट गईं। क्षतिपूर्ति भरपाई के लिए किसानाें काे पानी दिया जाना चाहिए ताकि फसलाें काे बचाया जा सके। बैठक में उपस्थित एक्सईएन चेनाराम ने कहा कि रेगुलेशन समिति की बैठक में जाे निर्णय हाेता है, अधिकारी उसी की पालना करते हैं। इस पर किसानाें ने बैठक में उपस्थित रेगुलेशन समिति सदस्याें काे भी लताड़ा तथा किसान हिताें काे अनदेखा करने का आराेप लगाया।
बैठक में वरीयताक्रम के अनुसार ही गंगनहर से जुड़ी वितरिकाओं में पानी छाेड़ने व पानी की उपलब्धता के आधार पर क्षतिपूर्ति के एवज में वितरिकाओं में पानी चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिंचाई विभाग अधिकारियाें के अलावा गंगनगर प्राेजेक्ट चेयरमैन समीर सिंह, सदस्य सुभाष माेयल, राजाराम माेर, मंजीत सिंह, अमतेंद्र सिंह, जसमतसिंह, बाॅबी बराड़ आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/rampage-ruckus-for-free-flowing-water-in-gangahar-related-distributors-127566293.html
Comments
Post a Comment