हथियारों के बल पर लूटपाट व बाइक चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, 10 बाइक जब्त
चौपानकी थाना पुलिस व डीएसटी ने हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने व बाइक चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाेरी की 10 बाइकें भी जब्त की हैं। चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि दो बदमाश अजमेरी नाका रोड पर बांध के समीप राहगीरों से लूटपाट की फिराक में हैं।
इस पर कांस्टेबल ओमप्रकाश को पुलिस ने सादा वस्त्रों में एक बाइक से मौके की तरफ भेजा। इसके पीछे पुलिस टीम जीप में हैडलाइट बंद करके मौके की तरफ बढ़ी। रात करीब साढ़़े नौ बजे जैसे ही कांस्टेबल ओमप्रकाश की बाइक बदमाशों के पास पहुंची तो उन्होंने उसे अकेला देखकर हथियार दिखाकर रोक लिया।
कांस्टेबल ओमप्रकाश बहादुरी से दोनों बदमाशों से उलझ गया और उन्हें वहीं पटक लिया। उसके पीछे तीन मिनट में ही पुलिस जीप मौके पर पहुंच गई। दोनों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी तालिम (32) निवासी सारेकलां थाना चौपानकी व आरिफ (23) निवासी नाहरपुर थाना तावडू हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास एक चोरी की अपाचे बाइक, लोहे की रॉड व छुरा मिले।
चौपानकी से चुराई 5 बाइकों सहित 10 बाइक जब्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चौपानकी थाना इलाके से चुराई गई 5 बाइकों सहित 10 बाइक बरामद की हैं। इनमें बहरोड़, शिवाजी पार्क अलवर, तावडू से चोरी की गई बाइक भी शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे कंपनी एरिया व घरों के आगे सुनसान खड़ी बाइकों को मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चोरी करते और उन्हें मेवात इलाके में लोगों को सस्ते दामों में बेच देते।
इसके अलावा चोरी की गई बाइकों को संबंधित व्यक्ति को वापस करने के लिए पहले वे फिरौती वसूलने का रास्ता भी अपनाते, अगर बात नहीं बनती तो सस्ते दामों में बेचते। आरोपियों ने राजस्थान व हरियाणा में बड़ी संख्या में बाइक चोरी करने की जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/bhiwadi/news/two-gangsters-of-robbery-and-bike-theft-gang-arrested-on-the-strength-of-arms-10-bikes-seized-127667054.html
Comments
Post a Comment