बीसलपुर में 11 सेमी पानी की आवक, त्रिवेणी 1.50 मीटर की
बीसलपुर बांध क्षेत्र के जलग्रहण क्षेत्र में शनिवार को हुई बारिश से बांध में11 सेमी पानी की आवक हुई हैं जिससे बांध का जलस्तर 313.23 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बांध के जल भराव वाले आस पास के क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध में 11 सेमी पानी की आवक होने से बांध का जलस्तर शनिवार के जलस्तर 313.12 आर एल मीटर से बढ़कर रविवार शाम 6 बजे तक 313.23 आर एल मीटर हो गया है। वहीं बांध स्थल पर पिछले 24 घंटो के दौरान 19 एम एम बारिश दर्ज गई जो इस मानसून सत्र में अब तक 562 एम एम हो चुकी है। वहीं त्रिवेणी में भी पानी की आवक नहीं होने से जलस्तर 1.50 मीटर रह गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/tonk/news/11-cm-water-arrival-in-bisalpur-triveni-150-m-127670237.html
Comments
Post a Comment