विधायक की अनुशंसा पर 13 कार्यों के लिए 97.20 लाख रुपए स्वीकृत
देवली-उनियारा विधायक हरीश मीना की अनुशंषा पर 13 कार्यों के लिए स्थानीय विधायक विकास कोष से 97.20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई हैं । जानकारी के अनुसार विधायक की अनुशंषा पर उनियारा तहसील क्षैत्र में आठ एवं देवली क्षैत्र में 5 विकास कार्यों के लिए जिला परिषद द्वारा स्वीकृति जारी की गई हैं ।जिससे लोगों को ओर अधिक सुविधा मिल सकेंगी। गौरतलब हैं कि पीएचसी उनियारा, अलीगढ़ व दूनी में मोर्चरी कक्ष नहीं से मृत व्यक्तियों का परिजनों के सामने ही खुले में बाहर पाॅस्टमार्टम करना पडता था जिससे काफी परेशानी का सामना करना पडता था। वहीं पाॅस्टमार्टम कक्ष बनाने को लेकर कस्बे के लोगों की लम्बे समय से मांग चली आ रही थी।इसको लेकर क्षैत्र के लोगों ने विधायक को समस्या से अवगत कराया था जिससे बाद विधायक की अनुशंषा पर उनियारा, अलीगढ़ व दूनी में जिला परिषद द्वारा मोर्चरी कक्ष बनाने सहित अन्य कार्यो के लिए स्वीकृति जारी की हैं।
इनकी स्वीकृति जारी
उनियारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में मोर्चरी कक्ष निर्माण के लिए 8 लाख एवं डिजिटल एक्सरे मयरील एवं सम्बन्धित उपकरण के लिए 5 लाख , उनियारा सीएससी में डीप फ्रीज क्रय करने हेतू 2.40 लाख, रूपपुरा पंचायत के बूंदी गाँव में बैरवा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख , ढ़िकोलिया ग्राम पंचायत के हिगोंनियाँ गाँव में बैरवा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख ,मोहम्मदपुरा बैरवा ढाणी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख , अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डीप फ्रीज क्रय करने हेतू 2 .40 लाख, एवं मोर्चरी कक्ष निर्माण के लिए 8 लाख, नगरफोर्ट प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में चारदिवारी निर्माण के लिए 16 लाख देवली तहसील मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में सी.आर. मशीन एवं सम्बन्धित उपकरण क्रय हेतू 12 लाख एवं सीतापुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में नवीन हाॅल निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति जारी हुई हैं ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/tonk/news/9720-lakhs-approved-for-13-works-on-the-recommendation-of-mla-127670257.html
Comments
Post a Comment