गर्ल्स काॅलेज के यू-ट्यूब चैनल में सेंध, लेक्चर के 141 वीडियाे कर दिए डिलीट
राजकीय काॅलेजाें के विद्यार्थियाें के लिए काॅलेज शिक्षा अायुक्तालय की यूट्यूब पर वीडियाे लेक्चर अपलाेड करने की याेजना काे राजकीय गर्ल्स काॅलेज अजमेर की अाेर से बड़ा झटका लगा है। इस काॅलेज के 6 शिक्षक शिक्षिकाओं के अपलाेड किए गए वीडियाे लेक्चर डिलीट किए गए हैं।
काॅलेज निदेशालय के निर्देश पर जीजीसीए में भी नवंबर से ही वीडियाे लेक्चर अपलाेड किए जा रहे थे। कुल 1310 वीडियाे काॅलेज के यूट्यूब चैनल पर अपलाेड किए गए थे।
शुक्रवार काे अचानक अलग अलग विषयाें के वीडियाे डिलीट हाेना शुरू हुए। एक दिन में ही 6 शिक्षकाें के लेक्चर के 141 वीडियाे डिलीट कर दिए गए।
एक शिक्षिका ने नाेडल अधिकारी एसाेसिएट प्राेफेसर विमलेश शर्मा काे अपने वीडियाे डिलीट हाेने की बात बताई। मामला सामने आने के बाद शिक्षकाें ने प्राचार्य काे इसकी शिकायत की और तत्काल चैनल का पासवर्ड बदला गया।
तत्काल स्टाॅफ काउंसिल की बैठक बुलाई
काॅलेज प्रशासन ने मामला सामने आने के बाद स्टाॅफ काउंसिल की बैठक बुलाकर मामले की जानकारी काॅलेज शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक एकेडमिक डाॅ. दीपक मेहरा काे भी दी है।
साथ ही पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के लिए मंजूरी भी मांगी गई है। साेमवार काे पुलिस काे शिकायत दी जाएगी। स्टाॅफ काउंसिल की बैठक में तय किया गया कि मामले की जानकारी काॅलेज शिक्षा निदेशालय काे दी जाए। काॅलेज स्तर पर भी जांच हाेगी।
यूट्यूब मुख्यालय से भी मदद मांगी जाएगी ताकि पता चल सके कि वीडियाे कैसे डिलीट हुए हैं। फिलहाल इस चैनल पर वीडियाे लेक्चर अपलाेड करना राेक दिया गया है। अब सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने चैनल बनाकर वहां वीडियाे अपलाेड करेंगे।
फेसबुक पर भी छलका दर्द | वीडियाे डिलीट हाेने पर शिक्षकाें में काफी नाराजगी है। एक शिक्षिका ने मामले काे फेसबुक पर भी शेयर करते हुए सवाल उठाए हैं। कमेंट में भी लाेगाें ने काॅलेज के ही किसी व्यक्ति पर ऐसा करने का अंदेशा जताया है।
शिक्षकाें में हताशा इसलिए भी है कि काॅलेज के चैनल काे अच्छा रिस्पांस मिल रहा था। गर्ल्स काॅलेज के इस चैनल के 990 सब्सक्राइबर्स भी हाे चुके थे। इसलिए है स्टाॅफ पर ही शक
काॅलेज प्रशासन के मुताबिक इस चैनल का पासवर्ड काॅलेज के ही 37 शिक्षकाें के पास है। इनके अलावा किसी काे भी चैनल के एक्सेस की जानकारी नहीं है। ऐसे में अचानक वीडियाे डिलीट किए जाने में किसी शिक्षक का ही हाथ माना जा रहा है।
एक ही चैनल हाेने से सभी एक ही पासवर्ड का उपयाेग कर रहे थे। इसे बदला नहीं जा रहा था।
ऐसे चला मामले का पता
शुक्रवार काे सबसे पहले अंग्रेजी विषय के पांच वीडियाे डिलीट हुए। जिस शिक्षिका के वीडियाे थे उसने नाेडल अधिकारी विमलेश शर्मा काे मामले की जानकारी दी।
जब नाेडल अधिकारी ने जांच की ताे पता चला कि उनके खुद के 109 वीडियाे में 83 वीडियाे डिलीट किए गए हैं। धीरे धीरे अन्य शिक्षकाें के वीडियाे भी डिलीट हाेने की बात सामने अा गई। इसके बाद ओआईसी काे मामले की जानकारी दी गई।
इनके इतने वीडियाे डिलीट | { डॉ लीलू व्यास, म्यूजिक -19 { डॉ .केआर महिया, संस्कृत -10 { डॉ प्रवीण मिर्धा, अंग्रेजी - 05 { डॉ. तारा, भूगाेल - 14 { डॉ एसडी मिश्रा, इतिहास -05 { डॉ विमलेश शर्मा, हिंदी साहित्य - 83 |
काॅलेज प्रशासन काे अपने स्तर पर जांच के लिए कहा है, यह मामला साइबर क्राइम की श्रेणी में अाता है, इसलिए काॅलेज प्रशासन काे पुलिस में मामला दर्ज कराने के लिए भी कहा है।
दीपक मेहरा, ज्वाइंट डायरेक्टर काॅलेज शिक्षा निदेशालय जयपुर
काॅलेज के चैनल से वीडियाे डिलीट करने की घटना हुई है। स्टाॅफ काउंसलिंग की बैठक बुलाई गई थी। मामले की जांच की जाएगी। साथ ही यूट्यूब मुख्यालय की भी मदद ली जाएगी। कानूनी कार्रवाई के लिए निदेशालय से मंजूरी ली जाएगी।
चेतन प्रकाश प्राचार्य, गर्ल्स काॅलेज अजमेर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/dent-in-the-youtube-channel-of-girls-college-141-videos-of-lecture-deleted-127667014.html
Comments
Post a Comment