नीट 2020 : राजस्थान में परीक्षा देने वालों की संख्या घटी, परीक्षा केंद्र बढ़े
कोविड-19 के दौरान 13 सितंबर को ली जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 2020 में राजस्थान में गत वर्ष की तुलना में विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है, लेकिन परीक्षा केंद्र बढ़े हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऐसा भी पहली बार हो रहा है कि नेशनल टेस्टिंग
एजेंसी (एनटीए) द्वारा पब्लिक स्कूलों के साथ ही राजस्थान के कुछ स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों का दायरा बड़े शहरों से बढ़ा कर जिले में उपखंड स्तर तक किया गया है। इससे विद्यार्थियों को भी अब परीक्षा देने के लिए जिले में ही 30 से 55 किलो मीटर दूर तक जाना पड़ेगा।
नीट 2020 को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी मुहिम चला रही हैं, लेकिन एनटीए की तैयारियां जारी हैं। नीट के परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं और विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर रहे हैं।
इस साल की परीक्षा में राजस्थान से 1 लाख 8 हजार 537 विद्यार्थियों ने नीट के लिए एप्लाई किया है। जबकि पिछले साल वर्ष 2019 में नीट में के लिए अावेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 20 हजार 730 थी। इस हिसाब से इस साल नीट में प्रदेश से 12 हजार 193 विद्यार्थी कम बैठ रहे हैं।
परीक्षा केंद्र बढ़े
राजस्थान में अजमेर के अलावा बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में परीक्षा होनी है। इस साल एनटीए ने 1 लाख 8 हजार 537 विद्यार्थियों के लिए कुल 269 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जबकि गत वर्ष 1 लाख 20 हजार 730 विद्यार्थियों के लिए 202 ही परीक्षा केंद्र थे। यानी इस बार 67 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं।
माॅडल स्कूलाें काे पहली बार सेंटर बनाया | पीसांगन के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद नसीबुद्दीन ने बताया कि मॉडल स्कूलों को पहली बार केंद्र बनाया है।
एक कक्षा कक्ष में 10 से 12 स्टूडेंट्स ही बैठाए जाएंगे।
पीसांगन सहित लगभग सभी मॉडल स्कूलों को इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 350 से अधिक स्टूडेंट्स बैठ सकते हैं, वहां 180 ही को बैठाया जाएगा |
एनटीए ने कोविड-19 की गाइड की अनुपालना में परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के बीच साेशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए एक कमरे में 25 की जगह 10-12 ही विद्यार्थियों को बैठाने के लिए कहा है।
ऐसे में पूर्व में 14 कमरों वाले स्कूल में 350 विद्यार्थी बैठते थे, इस बार यह संख्या घट कर 180 से 200 तक ही कर दी गई है।
दायरा उपखंड स्तर तक|विद्यार्थियों का कहना है कि अब तक सीबीएसई से संबद्ध पब्लिक स्कूल व केंद्रीय विद्यालयों आदि में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाते रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को पेपर के लिए अधिक दूरी पर जाना नहीं पड़ता था।
इस बार एनटीए ने शहर के पब्लिक स्कूलों के साथ ही जिले के विभिन्न उपखंडों में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में से भी अधिकांश को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रदेश में ऐसे मॉडल स्कूलों की संख्या 134 है और अजमेर में चार मॉडल स्कूल हैं।
अजमेर में अरांई व पीसांगन ब्लॉक के माॅडल स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अजमेर शहर के कुछ विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र अराईं व पीसांगन में आए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/news/neet-2020-the-number-of-test-takers-in-rajasthan-decreased-the-examination-centers-increased-127667040.html
Comments
Post a Comment