2 सितंबर से एक पारी में ही किया जाएगा फल और सब्जी कारोबार
कृषि उपज मंडी सीकर फल सब्जी थोक व्यापार संघ सीकर की बैठक रविवार को हुई। बैठक में मंडी में फल सब्जी कारोबार सुबह-शाम के बजाय रात 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पारी में कराने का निर्णय किया गया। कारोबार की बदली हुई व्यवस्था 2 सितंबर से लागू की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से व्यापार संघ के चुनाव कराए गए।
चुनाव में सर्वसम्मति से रतन लाल सैनी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। अब्दुल सत्तार अजमेरी व नरेश चौधरी को उपाध्यक्ष, गोविंद सैनी को महामंत्री, असरार अहमद को मंत्री तथा दिनेश सैनी का कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। हाजी इस्लामुद्दीन, हाजी मोहम्मद हनीफ, दुर्गा प्रसाद सैनी व सुभाष सैनी को व्यापार संघ संरक्षक बनाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/fruit-and-vegetable-business-to-be-done-in-an-innings-from-september-2-127670278.html
Comments
Post a Comment