57 एटीएम कार्ड सहित दो बदमाश पकड़े, 20 बैंकों व ग्राहकों को बना चुके ठगी का शिकार
चौपानकी थाना पुलिस ने हरियाणा के दो एटीएम ठगों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कई राज्यों में एटीएम के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन्हाेंने आमजन के अलावा 20 बैंकों को भी ठगा है। बदमाशों से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 57 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि डीएसटी टीम ने चौपानकी के चेड़ा चौक से 22 साल के दो ठगाें आकिल मेव व असफाक मेव निवासी झाण्डा रनियाला खुर्द थाना उटावड जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
आकिल के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा, कारतूस सहित अलग-अलग बैंकों के 45 एटीएम कार्ड तथा असफाक के पास से 12 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में एटीएम के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ये एटीएम बूथ में ग्राहकों को बातों में उलझाकर उनका कार्ड बदल लेते, फिर नकदी पार करते थे।
आरोपी बैंकों को भी लगा चुके हैं चूना
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आमजन के अलावा वे बैंकों को भी चूना लगाते रहे हैं। उनके पास 20 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड मिले। वे अपने जान-पहचान के लोगों, रिश्तेदारों के एटीएम लेते और उसमें पहले खुद रुपए डलवाते। फिर अन्य शहरों में जाकर एटीएम से रुपए निकालते।
जैसे ही मशीन से राशि बाहर आने को होती तो एक व्यक्ति नाेटाें को हाथ से पकड़ लेता, जबकि दूसरा तुरंत मशीन के स्विच को ऑफ कर तुरंत ऑन कर देता। इसके बाद वे संबंधित बैंक को खाते से नकदी कटने की शिकायत दर्ज कराते। एटीएम के साथ हुई छेड़छाड़ को बैंक भी नहीं पकड़ पाती और 7 दिन में उन्हें राशि रिफंड मिल जाती।
इसके लिए वे जिनका एटीएम कार्ड उपयोग करते, उनकाे कुछ प्रतिशत हिस्सा भी देते थे। पुलिस आरोपियों द्वारा की गई वारदातों की विस्तृत जानकारी जुटा रही है। इनसे कई वारदातों के खुलने की उम्मीद हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मुकेश कुमार, एएसआई सरदार सिंह, कांस्टेबल जगपाल, सतीश कुमार, ओमप्रकाश की भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/bhiwadi/news/caught-two-crooks-including-57-atm-cards-made-fraud-in-20-banks-and-customers-127667009.html
Comments
Post a Comment