मंडियों में 7 दिन से काराेबार ठप, 100 कराेड़ रुपए का काम प्रभावित, आज से फिर शुरू हाेगा काम
जिले की मंडियाें में सात दिनाें से कृषि जिंसाें का काराेबार ठप है। प्रदेश की मंडियाें में व्यापारियाें की हड़ताल व जिले में लाॅकडाउन के कारण 100 कराेड़ का काराेबार प्रभावित रहा है। साेमवार से फिर से मंडियां खुलेंगी तथा कृषि जिंसाें का काराेबार शुरू हाेगा। जिले की मंडियाें में इन दिनाें सरसाें, चना, गेहूं व ग्वार की आवक हाे रही है।
केंद्र सरकार की ओर से जारी किए अध्यादेश से लागू किए गए नए मंडी माॅडल एक्ट का व्यापारी विराेध कर रहे हैं। इस एक्ट के तहत मंडी परिसर से बाहर कृषि जिंसाें की खरीद-फराेख्त करने की छूट बिना लाइसेंस पैन कार्ड धारकाें काे दी गई है। इससे मंडियाें के अस्तित्व पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
केंद्र सरकार की ओर से पांच जून काे कृषि जिंसाें की खरीद-फराेख्त के लिए जारी किए गए अध्यादेश का व्यापारी विराेध कर रहे हैं। व्यापारियाें का कहना है कि इस अध्यादेश के लागू हाेने से मंडियाें का अतित्व ही खत्म हाे जाएगा। व्यापारी, किसान व मजदूराें व मंडियाें से जुड़े लाेग बेराेजगार हाे जाएंगे। इससे भारी नुकसान हाेगा।
मंडियाें में मंडी शुल्क व कृषक कल्याण शुल्क के रूप में मंडी समितियाें काे हाेने वाली आय बंद हाेने से ऑफिस भी बंद हाेने के कगार पर पहुंच जाएंगे। इस अध्यादेश के विराेध में 25 से 28 अगस्त तक प्रदेश की मंडियाें में व्यापारियाें ने हड़ताल रखी। अब सरकार काे इस अध्यादेश पर पुनर्विचार के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है। इसके बाद व्यापारी बैठक कर आंदाेलन की आगामी रणनीति बनाएंगे।
29 व 30 अगस्त काे जिले में लाॅकडाउन हाेने के कारण काराेबार ठप रहा। अब साेमवार से फिर से मंडियां खुलेंगी तथा कृषि जिंसाें का काराेबार शुरू हाेगा। खेताें में मूंग की फसल पकाव की ओर है। कई किसानाें के यहां मूंग फसल पक भी चुकी है।
व्यापारियाें की मानें ताे मूंग की नई फसल की आवक भी शुरू हाे जाएगी। समय-समय पर हुई बारिश हाेने के कारण इस बार मूंग की फसल भी अच्छी है। बारानी खेताें में भी मूंग की फसल अच्छी स्थिति में है। हालांकि फसल के पकाव में अभी समय लगेगा।
^ मंडियाें में इन दिनाें हालांकि ऑफ सीजन है, लेकिन फिर भी सरसाें, चना, गेहूं व ग्वार जिंसाें की आवक हाे रही है तथा खुली नीलामी पर बिक रही है। लाॅकडाउन व हड़ताल के कारण एक सप्ताह मंडियाें में काराेबार प्रभावित रहा है। अब साेमवार से मंडियां खुलेंगी ताे कृषि जिंसाें की आवक पुन: शुरू हाे पाएगी।
-हनुमान गाेयल, अध्यक्ष, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ व्यापार संघ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/work-stopped-in-mandis-for-7-days-work-worth-100-crores-rupees-affected-work-will-start-again-from-today-127670254.html
Comments
Post a Comment