ख्वाजा साहब की दरगाह 7 से ही खोले सरकार : पठान
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि सरकार ख्वाजा साहब की दरगाह को 7 सितंबर को ही खोलें। इस हिसाब से ही दरगाह कमेटी भी तैयारी कर रही है। जल्द ही दरगाह से जुड़े सभी पक्षों के साथ वार्ता कर प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।
वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमीन पठान ने की। कार्यवाहक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल ने एजेंडा पेश किया। उन्होंने दरगाह शरीफ में जारी विकास कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया और कहा कि 7 सितंबर से पहले समस्त कार्यों को पूरा कराएंगे।
दरगाह शरीफ को खोलने को लेकर, राजस्थान सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन की अनुपालना में दरगाह से संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। इस बैठक में सदस्य मुनव्वर खान अजमेर से शामिल हुए।
उपाध्यक्ष सैयद बाबर अशरफ, सदस्य सैयद शाहिद हुसैन रिजवी एवं कासिम मलिक दिल्ली से, मिस्बाहुल इस्लाम और वसीम राहत अली मुम्बई से, सपात खान भिवाड़ी से और फारूक आज़म पटना से शामिल हुए।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर
दरगाह कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही दरगाह कमेटी की ओर से सिविल लाइंस स्थित दरगाह अपार्टमेंट में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर शुरू किया जाएगा।
प्रारंभिक स्तर पर इस कोचिंग सेटर में आगामी दिवसों में हाेने वाली प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/khwaja-sahebs-dargah-opens-from-7-govt-127667051.html
Comments
Post a Comment