अनंत चतुर्दशी कल, सादगी से घरों में विसर्जित होंगे मिट्‌टी के गणेश

शहर में गणपति महोत्सव के तहत विनायक की दिन-रात सेवा जारी है। कोरोना महामारी के चलते इस बार सार्वजनिक तौर पर प्रतिमाएं स्थापित नहीं की गई। घरों में गणपति पधारे। अब मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालु घरों में ही मिट्‌टी के गणेश का कुंड में विसर्जन करेंगे। हालांकि इस बार पंचांग भेद के चलते कुछ जगह सोमवार को इस पर्व को मनाएंगे।


इस बार सादगी से उत्सव मनाया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस में गणपति को मोदक का भोग लगाया जा रहा है। घरों में भजन-कीर्तन हो रहे हैं। श्रद्धालुओं ने इस बार मिट्‌टी की प्रतिमाएं स्थापित की। पहली बार ऐसा मौका है जब सार्वजनिक तौर पर उत्सव नहीं हुआ। विसर्जन के दौरान भी ना बैंडबाजे होंगे, ना ढोल-नगाड़े, शोभायात्रा भी नहीं निकाली जाएगी। श्रद्धालु अपने घरों में प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे।

छप्पन भोग लगाया| सांगरिया स्थित राधाकृष्ण विहार में भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया। नारायणसिंह, जेठूसिंह, राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान जीवन सिंह, गीता सिंह, किरण पारीक, रेशमा, सीमा, राहुल सिंह, योगेंद्र व दीपक सिंह ने सहयोग किया।


‘बुलेट राजा’ इस बार घर में होंगे विसर्जित

बुलेट राजा गणेश इस बार आयोजक गुलाब भागचंदानी के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 11 सेक्टर स्थित घर में ही विसर्जित होंगे। इस बार कोरोना का मर्दन करने के लिए हाथ में त्रिशूल लिए तीन फीट के मिट्टी के गणेश बनाए गए। इसकी मिट्टी क्षेत्र के लोगों को गमले उगाने के लिए दी जाएगी। सोशल मीडिया पर विसर्जन समारोह लाइव दिखाया जाएगा।

रोजाना सुबह-शाम भोग लगा कर रहे आरती
विहिप के पंडित राजेश दवे, लक्ष्मण ओड, सुरेश वैष्णव, रंजना दवे, वैदिक व निधि ने अपने घरों में मिट्टी के गणेश स्थापित किए हैं। पं. दवे के नेतृत्व में विहिप सदस्यों ने कमला नेहरू नगर में अपने घर के बाहर गणेशजी की मिट्टी की छोटी प्रतिमा स्थापित की है। इसकी सुबह-शाम आरती हो रही है। गजानन को मोदक का भोग भी लगाया जा रहा है।
प्रतिमा का उपनयन संस्कार किया
शहर के भीतरी भाग स्थित बोहरों की पोल में नन्हीं बालिका लारा व भूमि शर्मा ने मंडलनाथ स्थित स्वामी ईश्वरानंदजी के आश्रम व महादेव के पीछे से मंदिर की पवित्र मिट्टी लेकर उससे भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा बनाई है। इस प्रतिमा का उपनयन संस्कार भी किया गया। प्रतिमा विसर्जन समारोह का जूम एप पर ऑनलाइन प्रदर्शन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anant Chaturdashi tomorrow, the Ganesh of soil will be immersed in homes with simplicity


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/anant-chaturdashi-tomorrow-the-ganesh-of-soil-will-be-immersed-in-homes-with-simplicity-127670218.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज