हाइवे की सर्विस लेन पर विलायती बबूलों की भरमार
कस्बे से गुजरने वाले स्टेट हाई वे 37 ए की सर्विस लेन पर बिलायती बबूलों के साथ ही अन्य पौधों आच्छादित हो जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने बताया कि आबादी क्षेत्र के बाहर स्टेट हाई वे के समानान्तर बनी सर्विस लेन पर जगह-जगह बिलायती बबूलों के साथ ही अन्य पौधे उग आए। इन पौधों के बड़े हो जाने से सडक़ के किनारे के ओर से आने-जाने वाले वाहनों के साथ ही पशु दिखाई नही देते। इन पशुओं व वाहनों के अचानक सडक़ पर आने की आशंका बनी रहती है। इतना ही नही इन बिलायती बबूलो के कारण रात के समय अचानक कई बार नील गायों के सडक़ पर आ जाने से कई बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है। समय रहते यदि सर्विस लेन पर उगे इन बिलायती बबूलो को नही हटाया गया तो बड़ा हादसा होने की भी घटित हो सकता है। विशेष रूप से घुमावदार सडक़ पर तो स्थिती काफी विकट बनी रहती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/tonk/news/highways-on-the-service-lane-of-the-highway-127670220.html
Comments
Post a Comment