अखिल भारतीय कोली समाज की जिला शाखा ने पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया
अखिल भारतीय कोली समाज जिला शाखा टोंक जिला कार्यकारिणी की ओर से रविवार को अस्तल रोड़ स्थित बाबा रामदेवजी की बगीची में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगवाए गए। जिलाध्यक्ष रमेश महावर ने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में जिला शाखा की ओर से बाबा रामदेवजी की बगीची में करीब 50 पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड लगाएं गए। ताकि पौधों की सुरक्षा हो सके। इस मौके पर कोली समाज वरिष्ठ रामपाल महावर, सीएम महावर, पार्षद पंकज महावर व रमेश महावर के अलावा सतीश महावर, चौथमल महावर, लेखराज, कैलाश महावर, बाबू, कैलाश फोटोग्राफर, बुद्धिप्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, हेमराज, गणेश, योगेश आदि ने पौधारोपण कर उनके सुरक्षा का संकल्प लिया।
समझा पौधों का महत्व
टोंक| पौधारोपण का महत्व मासूम भी समझने लगे हैं। शनिवार को वन परिसर में मिले पौधों को बच्चों ने अवकाश के बावजूद स्कूल परिसर में लाकर रौंपा। उल्लेखनीय है कि रानीपुरा- नयागांव के बच्चों को भी पेडो महत्व समझ आ गया है। बच्चों ने विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य का बोध करा एक संदेश भी दिया है। हुआं यूं कि इन दिनों अवकाश के चलते बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। इसी बीच भैंरूजी की बनी में खेलने जा रहे छात्र मनीष भील, दीपक भील, रोहित, मनीष आदि बच्चों को एक पौधा जंगल मे दिखाई दिया। जिसके सुन्दर सफेद फूल खिले हुए थे। इसके साथ ही एक पौधा आम का भी मिला। बच्चें पौधों को घर नहीं ले जाकर स्कूल परिसर ले आए। उन्होंने खुद ही गडढा खोदकर उनमें पौधारोपण किया। इसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक कपूरचंद, रामबाबू शर्मा, चन्दा रानी जैन, निधि पाराशर व ममता पालीवाल ने सहयोग किया।
ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से आग
निवाई| शिवाजी कॉलोनी की गली न. 5 में बरसात से हुई स्पार्किंग से विद्युत ट्रासफार्मर में आग लग गई। जिससे गली में अफरा-तफरी मच गई। कॉलोनी वासियों ने तत्काल विद्युत विभाग के सहायक अभियंता केसी माली व नगरपालिका की अग्निशमन यंत्र को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/tonk/news/the-district-branch-of-all-india-koli-samaj-has-vowed-to-protect-them-by-planting-saplings-127670276.html
Comments
Post a Comment