मृत्युभाेज की सूचना पर पहुंची पुलिस, हलवाई फरार
उपखंड के ग्राम भडसूरी में पाबंद किए जाने के बावजूद शनिवार काे मृत्युभाेज की तैयारी किए जाने की सूचना पर तहसील प्रशासन ले कार्रवाई करते हुए मिठार्ई जब्त कर ली। इस दाैरान हलवाई भाग छूटा। प्रशासन ने परिजनाें काे पुन: पाबंद किया।
पीसांगन तहसीलदार किशनाराम चौधरी को भड़सूरी में श्रवण पुत्र गिरधारी का मृत्युभोज होने की सूचना मिली तो तहसीलदार ने पटवारी प्रवीण गोदा, पुलिस हैड कांस्टेबल सांवरलाल जाट व पँचायत प्रशासन को मय जाब्ते के साथ माैके पर भेजा।
सरपंच प्रतिनिधि बलदेव गुर्जर, ग्राम सहायक अबरार अहमद आदि मृत्युभोज स्थल पर पहुंचे तो वहां से हलवाई भाग खड़ा हुआ और मृत्युभोज में बनाई गई मिठाई मौके मिली जो करीब 10से 15 किलो थी जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया और मृतक के परिजनों से समझाइश की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/pisagan/news/police-arrived-on-information-of-death-sentence-confectioner-absconding-127666983.html
Comments
Post a Comment