पालनहार समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी
ताखोली ग्राम पंचायत में गुरुवार को समाज कल्याण विभागीय अधिकारी विद्या चौधरी ने पालनहार, विधवा समेत अन्य सरकारी योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को विशेष योग्यजन के लिए ट्राई साइकिल, दुकानों के लिए ऋण लिए जाने की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल, कृषि पर्यवेक्षक देवलाल गुजर, रामजस गुजर, पंचायत सहायक मदन लाल मीना, वार्ड पंच ओमप्रकाश मीणा, मुकेश मीणा, मनीषा जाट, सुनीता मीणा समेत सभी आंगनबाड़ी कार्मिक मौजूद रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/tonk/news/information-about-other-schemes-including-palanhar-127670226.html
Comments
Post a Comment