अपहरण कर कार लूट की वारदात का मास्टर माइंड बापर्दा गिरफ्तार
सुखवंत सिनेमा के निकट 22 अगस्त की देर रात काे युवक काे बंधक बनाकर लूटी गई कार का मास्टर माइंड आराेपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आराेपी अबाेहर में छाेटी पाेड़ी के निकट निवासी माेनू सनेजा पुत्र सुरेंद्र सनेजा काे पुरानी आबादी थाना टीम ने जलंधर से काबू किया है। आराेपी काे रविवार शाम अदालत में पेशकर न्यायिक हिरासत में भिजवाने के आदेश हुए। आराेपी काे बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।
उसकी भी जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि परिवादी अंबिका सिटी निवासी अर्पित मित्तल के परिवाद पर 24 अगस्त काे पुरानी आबादी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएचओ रणजीत सेवदा ने एएसपी सहीराम बिश्नाेई के निर्देशन में मुकदमे की जांच शुरू की ताे घटना के और आराेपियाें के सीसी फुटेज मिले।
इसके आधार पर टीम सदस्य एएसआई सुभाषचंद्र, कांस्टेबल सीताराम, जसदीप, राजकुमार की टीम ने सुखवंत सिनेमा के पीछे काॅलाेनी निवासी पवन कुमार पुत्र रमेश कुमार तथा अजय नायक पुत्र ताराचंद काे 27 अगस्त काे बापर्दा गिरफ्तार किया गया। दाेनाें आराेपियाें ने पूछताछ में बताया कि यह वारदात उन्हाेंने अबाेहर निवासी माेनू सनेजा के आइडिया से उसके साथ मिलकर की थी। इस पर माेनू काे पकड़ने के लिए वापस एएसआई सुभाषचंद्र, कांस्टेबल राजकुमार व जसदीप की टीम काे पंजाब भेजा गया।
आराेपी काे टीम ने रविवार काे जालंधर से दस्तेयाब कर पुलिस थाना पुरानी आबादी में लाया गया। बापर्दा गिरफ्तार आराेपी ने बताया है कि लूटी गई कार अबाेहर क्षेत्र में कहीं छुपाई हुई है। मोनू सनेजा पुलिस थाना अबोहर में हत्या व लूट तथा एनडीपीएस एक्ट के कुल 3 प्रकरणों में पूर्व में गिरफ्तार हाे चुका है। वह शातिर आराेपी है और पवनकुमार का रिश्तेदार है। उसी ने इस लूट की याेजना बनाई थी। इसके बाद वारदात काे अंजाम देकर आराेपी पंजाब भाग गए थे। तीनाें आराेपियाें की जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/baparda-arrested-for-master-robbery-incident-127670273.html
Comments
Post a Comment