महामारी के दाैरान परीक्षाएं हुईं ताे बढ़ेगा संक्रमण का खतरा : गणेश

सूचना केंद्र परिसर में शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम 2020 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा थे। गणेश घोघरा ने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित करवाई जा रही जेईई एनईईटी परीक्षाओं का विरोध किया।

उन्हाेंने कहा कि इस महामारी के समय अगर इस तरह की परीक्षाएं होती है तो छात्रों में संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि उसने सदैव युवाओं एवं गरीबों के हित में कार्य किए हैं एवं युवाओं को राजनीति में आगे आने का अवसर प्रदान किया हैं।

गणेश घोघरा ने बताया कि वह स्वयं एक निर्धन परिवार से हैं परंतु उनके द्वारा किए गए जमीनी स्तर से जुड़े कार्य देखकर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने का अवसर दिया।

युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष यासिर चिश्ती के नेतृत्व में आयाेजित इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के नेशनल समन्वयक गौरव श्रीमाली, प्रदेश महासचिव आशीष चौधरी, प्रदेश सचिव मुकेश खान, अजमेर जिला प्रभारी तेजकरण चौधरी, जिला सह प्रभारी गजनफर अली, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष इमरान खान एवं दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप लोहान ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस अजमेर के वरिष्ठ जिला महासचिव मुबारक अली ने किया। कार्यक्रम में नाैरत गुर्जर, सबा खान, सर्वेश पारीक, सुनील लारा, कशिश बायला, साजिद खान, लक्ष्मी सिरोया एवं शहनाज बेगम आदि पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Examinations during epidemic will increase the risk of infection: Ganesh


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/examinations-during-epidemic-will-increase-the-risk-of-infection-ganesh-127666991.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज