सागवाड़ा के मुकेश ने खोजी देश की 1328वीं तितली, 2.5 सेमी चौड़ी, तेसी से उड़ान भरती है
देशभर में तितलियों को गिनने, समझने व संरक्षण की मुहिम को आमजन तक ले जाने के लिए मनाए जा रहे तितली माह यानी बिग बटरफ्लाई मंथ के तहत सागवाड़ा में देश की 1328वीं तितली की खोज हुई है। स्पीआलिया जेब्रा नामक इस तितली की खोज करने वाले मुकेश पंवार हैं। वे राउप्रावि डामाेरवाड़ा में तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं। पिछले 15 वर्षों से तितलियों पर शोध कर रहे वागड़ नेचर क्लब के सदस्य मुकेश पंवार ने इस स्पीआलिया जेब्रा तितली को 8 नवम्बर 2014 को सागवाड़ा के धनराज फार्म हाउस पर देखा था। उसी दौरान उन्होंने फोटो क्लिक कर इसकी पहचान के लिए उत्तराखंड के भीमताल स्थित बटरफ्लाई शोध संस्थान को भेजा था। इस तितली पर करीब 6 साल की लंबी शोध प्रक्रिया के बाद
संस्थान के निदेशक पीटर स्मेटाचौक ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह तितली भारत की 1328वीं तितली हैं। मुकेश पंवार ने अब तक राजस्थान में 111 प्रजातियांे की तितलियों को देखा और पहचाना है उन्होंने इनमें से 82 प्रजातियों की तितलियों के जीवनचक्र का अध्ययन कर क्लिक भी किया है। वागड़ नेचर क्लब के डॉ. कमलेश शर्मा ने दोनों उपलब्धियों का श्रेय दक्षिण राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे विविध कार्यों के कारण लोगों में आ रही जागरूकता को दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/mukesh-of-sagwada-discovers-the-countrys-1328th-butterfly-25-cm-wide-flies-from-tasi-127766351.html
Comments
Post a Comment