बंद पड़ी कपास मिल से 14.30 लाख रुपए की मशीनरी चोरी, ऑफ सीजन के कारण फैक्ट्री संचालक जोधपुर गए हुए थे
शहर के तेलीनाडा मार्ग पर लंबे समय से बंद पड़ी कपास फैक्ट्री में मौके का फायदा उठाते हुए लाखों रुपये कीमत की मशीनों को चुरा ले गए। मंगलवार को जब फैक्ट्री का मालिक यहां पहुंचा और फैक्ट्री में से मशीन व सामान गायब देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घबराए फैक्ट्री संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका देखते हुए संचालक की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि ढाढ़रिया निवासी घनश्याम पुत्र देवाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कपास जिनिंग फैक्ट्री बाबा रामदेव नाम से है जो कि शहर के तेलीनाडा मार्ग पर स्थित है। इस फैक्ट्री को कपास की सीजन खत्म होने के पश्चात हम जोधपुर चले गए। वापस आए तो देखा फैक्ट्री में जिनिंग मशीन एवं उसमें लगने वाले समान से अलमारी भरी हुई थी जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए थी।
यहां एक प्रेस मशीन रखी हुई थी जिसकी कीमत दस लाख अस्सी हजार रुपए है। इस संबंध में थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि फैक्ट्री लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी। मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/kuchera/news/machinery-theft-of-rs-1430-lakh-from-closed-cotton-mill-factory-operators-had-gone-to-jodhpur-due-to-off-season-127766367.html
Comments
Post a Comment