गांवाें में प्रवासियों के लाैटने से बढ़ा 1.75% वाेटिंग प्रतिशत, समीकरण भी बदल दिए
काेराेनाकाल में प्रवासी राजस्थानी दूसरे राज्याें से लाैटकर गांवाें में अब अपनाें के बीच है, उन्हीं की वजह से इस बार पंचायत चुनाव में वाेटिंग प्रतिशत बढ़ा है। काेराेना से पहले पंचायत चुनाव में जनवरी 2020 में वाेटिंग प्रतिशत 81.83 रहा था जबकि इस बार काेराेना के बीच 83.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। यानी की करीब पाैने दाे प्रतिशत वाेटिंग में इजाफा दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि अगले चरणाें में भी वाेटिंग प्रतिशत इसी तरह बढ़ा हुआ देखने काे मिलेगा।
अभी पंचायत चुनाव के तीन चरण हाेने शेष है। जिसमें करीब पाैने तीन हजार ग्राम पंचायतें शामिल है। इसके अलावा पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव हाेने शेष है। ये तय माना जा रहा है कि अगले चरणाें में भी वाेटिंग प्रतिशत बढ़ेगा। गाैरतलब है कि काेराेना के कारण लाखाें प्रवासी जाे दूसरे राज्याें में काम करते थे वाे अब लंबे समय से गांवाें में है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार दाेनाें ने ही प्रवासियों काे गांवाें में काम दिलाने की दिशा में याेजनाएं संचालित कर रखी है।
राजस्थान में हुए चुनाव और आयाेग की वर्किंग पर देशभर में चर्चा
राजस्थान में पंचायत चुनाव के तहत हुई वाेटिंग और इस दिशा में राज्य निर्वाचन आयाेग के आयुक्त पीएस मेहरा व कलेक्टराें द्वारा किए गए कार्याें की चर्चा पूरे देशभर में रही। कुछ राज्याें के चुनाव आयाेगाें ने प्रदेश का चुनावी माॅडल फाॅलाे करने की दिशा में काम भी शुरु कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/waiting-percentage-increased-due-to-migrant-latency-in-villages-also-changed-equations-127766374.html
Comments
Post a Comment