एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती में ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 184 की बजाय 101 ही सीटें
स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से आयोजित की जा रही जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती में ईडब्ल्यूएस को निर्धारित 10 प्रतिशत से कम सीटें मिलने का मामला प्रकाश में आया है। एसएससी की ओर से जारी फाइनल वैकेंसी में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को मात्र 101 सीटें दी गई हैं, जबकि अभ्यर्थियों का दावा है कि कुल 1845 पदों पर हो रही इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस को 184 सीटें मिलनी चाहिए।
83 सीटों का नुकसान हो रहा है। एसएससी की ओर से हाल ही में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2018 की फाइनल वैकेंसी जारी की गई है। फाइनल वैकेंसी के बाद ही खुलासा हुआ कि कुल वैकेंसी में किस वर्ग को एसएससी की ओर से कितनी-कितनी सीटें दी गई हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुल 1845 पदों में से एससी वर्ग को 273, एसटी को 150, ओबीसी को 483, और ईडब्ल्यूएस को 101, यूआर को 838 सीटें दी गई हैं।
8 अक्टूबर तक चलेगी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया
परिणाम 12 दिसंबर को आया था। एक अतिरिक्त रिजल्ट 27 दिसंबर को जारी हुआ। सिविल के लिए 8,697 और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल के लिए 1,938 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाय किया। दूसरा पेपर 29 दिसंबर को हुआ। पेपर्स के आधार पर कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए। अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन 8 अक्टूबर तक होगा।
सीडब्ल्यूसी सहित अन्य विभागों के लिए हो रही है भर्ती
भर्ती बॉर्डर रोड संगठन, सीडब्ल्यूसी, सीपीडब्ल्यूडी,सेंट्रल वॉटर व पावर रिसर्च स्टेशन, निदेशालय क्वालिटी एश्योरेंस व मिलिट्री में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/in-ssc-junior-engineer-recruitment-ews-candidates-have-only-101-seats-instead-of-184-127766390.html
Comments
Post a Comment