भापाेर कैनाल के पास युवक से 300 रुपए लूटे, मारपीट की
भापाेर कैनाल के पास अाॅटाे का इंतजार कर रहे एक युवक से मारपीट कर 300 रुपए छीन लिए। पीड़ित युवक के साथ इतनी मारपीट की गई काे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित युवक ने काेतवाली में नामजद इसी अाशय की रिपाेर्ट दी है। रिपाेर्ट में वड़लीपाड़ा भापाेर निवासी हकरू राणा ने बताया कि घटना 25 सितंबर की है। वह राेजाना की तरह मजदूरी करने के बाद बांसवाड़ा से घर लाैटने के लिए भापाेर में कैनाल के पास अाॅटाे का इंतजार कर रहा था। इसी दाैरान अभियुक्त खांदू काॅलाेनी निवासी दीनदयाल खराड़ी, सुशील खराड़ी, राजू खराड़ी अाैर 8 से 10 अन्य के साथ अाए अाैर जेब से जबरन मजदूरी के 300 रुपए छिन लिए। हकरू ने जब इसका विराेध किया ताे लट्ठ से उसके साथ
मारपीट की। जिससे वह घायल हाे गया। चिल्लाने पर कुछ लाेग माैके की तरफ अाए ताे अभियुक्त वहां से चले गए। बाद में हकरू काे अस्पताल भर्ती कराया गया। रिपाेर्ट में बताया कि मारपीट से घायल हाेने पर उसके सिर में 11 टांके अाैर कान के पिछले हिस्से में 4 टांके लिए गए है। पुलिस ने रिपाेर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/300-rupees-looted-and-beaten-by-young-man-near-bapare-canal-127766380.html
Comments
Post a Comment