76 नए पॉजिटिव, मृत्युदर 0.98 % रह गई लेकिन संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत, काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 4685 तक पहुंची, जानकार बोले : आंकड़ों में गफलत

जिले में काेराेना से संक्रमित हाेकर हाेने वाली माैताें की दर 0.98 तक पहुंच गई है। यह मृत्युदर ऐसे समय में कम हुइ है जब नागाैर में काेराेना से हाेने वाली माैताें काे लेकर जमीनी हकीकत और प्रशासन और चिकित्सा विभाग के आंकड़ाें में अंतर है। मृत्युदर कम हाेने का बड़ा कारण ही यह है कि काेराेना से हाेने वाली माैताें काे चिकित्सा विभाग मिलान ही नहीं कर रहा है। जानकार बताते है कि इसमें बड़ी गफलत है।

क्योंकि जब मौतों की गिनती ही नहीं हो रही है तो दर कम ही होगी। इधर एक खास बात यह है कि पॉजिटिव होने की दर वर्तमान में 4.31 फीसदी रही। इन सबके बीच डर की बात यह है कि 825 एक्टिव मरीज नागौर में दर्ज है। डॉ. मेहराम महिया का कहना है कि सैंपलिंग की संख्या बढ़ी है। इससे भी फर्क पड़ा है। स्क्रिनिंग से लाभ हुआ है।

जेएलएन अस्पताल और पुराना अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जाने के केंद्र बने हुए है। यहां पर बीमार होकर लोग अभी भी पहुंच रहे है। यहां पर प्रतिदिन 40 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे है और सैंपल दे रहे है। जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे जेएलएन अस्पताल के पीछे के गेट पर संदिग्धों की कतारें देखी जा सकती है। हालांकि वहां पर रूकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल का कहना है कि लोगों के आने की संख्या कम ही रहती है। सैंपल लेने की गति भी तेज होती है इसलिए वहां अधिक व्यवस्था नहीं है।
सैंपलिंग बढ़ने से सच्चाई आ रही सामने : सूत्र बताते है कि सैंपलिंग बढ़ाए जाने से सारी सच्चाई सामने आ रही है। क्योंकि कोरोना के शुरूआत के दौर में सैंपल की गति कम थी। लेकिन गत दो माह में चिकित्सा विभाग ने सैंपल लेने की गति बढ़ा दी है। इससे अधिक लोग जांच के दायरे में आ गए है। इससे पॉजिटिव मरीज तुरंत ही सामने आ रहे है।

इधर, सैंपल देने अभी भी पहुंच रहे लोग, जिले में 108466 लोगों की हुई सैंपलिंग
76 कोरोना के नए मरीज : चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से 76 संक्रमित मंगलवार को सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 4685 हो चुके है। मंगलवार को 779 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा 3814 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके है। हालांकि चिकित्सा विभाग के अनुसार मौतों का आंकड़ा अभी भी 46 ही है। इसके साथ ही 27 के करीब मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

हालांकि सूत्र बताते है कि 45 से ज्यादा मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है। बात पैंडिंग रिपोर्टों की करें तो 780 सैंपल की जांच होनी अभी बाकि है। 108466 लोगों के सैंपल अब तक लिए जा चुके है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेएलएन के पीछे के दरवाजे पर सैंपल देने पहुंचे लोग।


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/76-new-positives-mortality-rate-decreased-to-098-but-infection-rate-431-percent-carena-positive-patients-reach-4685-informed-said-data-stagnant-127766359.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज