डूंगरपुर उपद्रव की एनआईए से जांच करा सरकार: बेनीवाल
आरएलपी प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र में हुए उपद्रव और इसमें नक्सलवाद की आशंका पर कहा कि ये प्रदेश के लिए अशुभ संकेत हैं। राज्य सरकार को इस मामले की जांच एनआईए से करानी चाहिए, साथ ही टीएसपी क्षेत्र में जो आंदोलन हुआ,उस पर सुप्रीम कोर्ट जाकर संवैधानिक हल निकालना चाहिए।
आंदोलन जिस मोड़ पर आया उसमें राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता व सरकार तथा पुलिस के इंटेलिजेंस का फैलियर भी बड़ा कारण रहा है। बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार हालातों पर काबू पाने में नाकाम रही, इसलिए केंद्र से रैपिड एक्शन फोर्स भेजी जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/government-to-get-dungarpur-nuisance-investigated-by-nia-beniwal-127763087.html
Comments
Post a Comment