डूंगरपुर के कांकरी डूंगरी उपद्रव और काेरोना के बढ़ते मामलों से बचाव के उपायों पर मंथन

खमेरा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत के मुख्य आतिथ्य, खमेरा थानाधिकारी चेलसिंह चौहान की अध्यक्षता, तहसीलदार शिवन्या गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड-19 के नियमों का गंभीरता से पालन करने और आगामी त्योहार गाइड लाइन के अनुसार ही मनाने का आह्वान किया। साथ ही जिसमें डूंगरपुर में हुए विवाद को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र में व्यक्ति की विचारधारा कुछ भी हो सकती है, लेकिन राष्ट्र का निर्माण करना प्रत्येक नागरिक का मुख्य कर्तव्य है। न कि सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाना। प्रशासन ने समस्त नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। बैठक में सरपंच, पटवारी, गिरदावर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

परतापुर| गढ़ी एसडीएम अतुल प्रकाश के सान्निध्य में मंगलवार को गढ़ी पुलिस थाने में दोपहर 3 बजे अाैर अरथूना में दोपहर एक बजे शांति समिति की बैठक हुई। गढ़ी में एसआई पूनमचंद और अरथूना में गजवीरसिंह की मौजूदगी में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।। बैठक में एसडीएम ने हाल ही में डूंगरपुर में हुए कांकरी डूंगरी उपद्रव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं कोविड-19 को लेकर सुरक्षा के उपाय एवं क्षेत्र में बढ़ रहे मरीजों को लेकर चर्चा की। कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में सदर इदरीस मोहम्मद, अयाज मोहम्मद, कन्हैयालाल गरासिया, कालु मकरानी, जहीर मोहम्मद, सुरेंद्र रावल सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी एवं शांति समिति सदस्य उपस्थित थे।

कुशलगढ़| डूंगरपुर की कांकरी डूंगरी में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसील सभा भवन में शांति समिति, ग्राम रक्षक दल एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने क्षेत्र में शांति एवं सामाजिक सद्भाभाव बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। वृत्ताधिकारी संदीप सिंह ने आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाने और कोरोना संक्रमण को लेकर हाल के दिनों में आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को कठोरता से गाइड लाइन की पालना करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। बैठक में थानाधिकारी प्रदीप कुमार, रेंजर छोटूलाल वर्मा, रामगढ़ सरपंच राकेश निनामा, नायब तहसीलदार नितिन मेरावत, एसीबीईओ सब्बू रावत, अभियंता पीएचडी निखिल त्रिवेदी, पंचायत प्रसार अधिकारी बालसिंह रूणा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

बागीदौरा| डूंगरपुर में हुए उपद्रव व आगजनी के घटनाक्रम को लेकर उपजे तनाव के बाद शांति समिति की बैठक कलिंजरा थाने में आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने क्षेत्र में सौहार्द्र व शांति का माहौल बनाने की अपील की गई। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों को क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी तत्काल प्रशासन व पुलिस काे देने की बात कही। साथ ही बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नो मास्क नो एंट्री अभियान संबंधी चर्चा की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी मांगीलाल रैगर, डीवाईएसपी देवाराम चौधरी, बागीदौरा तहसीलदार शांतिलाल जैन, विकास अधिकारी संजय चरपोटा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ प्रवीण लबाना, एसीबीईओ नीरज दोसी, थानाधिकारी देवीलाल

मीणा, सरपंच रुकमणी आर्य सहित समस्त सरपंचगण, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।
सल्लोपाट| सल्लोपाट थाना परिसर में बागीदौरा उपखंड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के सान्निध्य में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी मांगीलाल रैगर ने कहा कि आने वाले दिनों में जो त्योहार है उनको सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाए जाने के लिए समाजजनाें काे प्रेरित करना है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए साेशल डिस्टेंस की पालना, नो मास्क नो एंट्री के सूत्र को अपनाने और दुकानदारों काे खुद

मास्क लगाने और जिस ग्राहक ने मास्क नहीं लगाया हो उसे बिना मास्क सामान नहीं देने की बात कही। बागीदौरा पुलिस उपाधीक्षक देवाराम चौधरी ने यातायात नियमों की पालना करने की अपील की। बैठक में गांगड़तलाई नायब तहसीलदार, शंकरलाल वढेरा, डॉ भगतसिंह तंबोलिया व सल्लोपाट पटवारी मनोज कुमार, सीएलजी सदस्य किरीट कुमार शाह, फजले मोहम्मद,
राजेन्द्र कुमार, हवसिंह डिंडोर, शाहिद खान धूलचंद मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brainstorming measures to protect against the increasing cases of Kankri Dungri nuisance and carrona of Dungarpur


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/ghatol/news/brainstorming-measures-to-protect-against-the-increasing-cases-of-kankri-dungri-nuisance-and-carrona-of-dungarpur-127766389.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज