मेड़ता के शिक्षक की अजमेर में उपचार के दौरान हुई मौत
हाल मेड़ता निवासी एक शिक्षक की रविवार रात को अजमेर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जलवाना निवासी शिक्षक हरीश प्रजापति पुत्र नेमीचंद पोटर वर्तमान में भैरूंदा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। पिछले दिनों से उनकी तबीयत ठीक नही होने के कारण 18 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
गत 21 सितंबर को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद 23 व 25 सितम्बर को फिर से जांच करवाई गई तो दोनों बार कोरोना नेगेटिव आई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अस्थमा की बीमारी होने के साथ उनके फेफड़ों में पानी भर गया। जिसके कारण रविवार रात में उनका निधन हो गया। गौरतलब है कि जिले में कुल 53 मरीज सामने आए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/mertas-teacher-died-during-treatment-in-ajmer-127763120.html
Comments
Post a Comment