आनंदपुरी में मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ उपशाखा आनंदपुरी के पदाधिकारियों ने मंत्रालयिक संर्वग कार्मिकों की 11 सूत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आनंदपुरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक कि ग्रेड पै 3600 किए जाने, अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के मंत्रालयिक संवर्ग के समान वेतनमान एवं पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने, नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने,
मंत्रालयिक संर्वग को उच्च पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने, वर्ष 2013 के समझौते के अनुसार मंत्रालयिक संवर्ग के उच्च पदोन्नति के लिए 26000 पदों में से शेष रहे पदों का आवंटन करते हुए इन पदों पर पदोन्नति हेतु एकबारिय शिथिलन दिए जाने समेत 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मकवाना, महामंत्री मोहनलाल भोई, रीडर पंकज यादव समेत अन्य कार्मिक शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/anandpuri/news/ministerial-staff-federation-in-anandpuri-submitted-a-memorandum-to-the-sdm-regarding-the-demands-127766400.html
Comments
Post a Comment