अधूरे विकास कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश,कलेक्टर और सीईओ ने सज्जनगढ़ में ग्राम पंचायत वार विकास कार्यों की समीक्षा की
पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन में उदासीनता को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश कुमार मालव ने ग्राम विकास अधिकारियों, पंचायत समिति के कार्मिकों की बैठक ली। बैठक में योजनावार, ग्राम पंचायत वार विकास कार्यों की समीक्षा की। विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत विकास कार्यों की निम्न प्रगति वाली पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को
फटकार लगाते हुए अपूर्ण पड़े कार्याें को जल्द पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों, संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को फटकार लगाते हुए अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने एवं पूर्ण हो चुके कार्यो की यूसीसीसी सात दिन के अंदर जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि साल 2016 से अब तक सैंकड़ों कार्यो का कोई हिसाब नहीं है, मौके पर कार्य अधूरे पड़े हैं। यह अच्छी बात नही है प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे
में भी समीक्षा की है। सीओ ने कहा कि प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठकर ग्राम विकास अधिकारियों एवं संबंधित कार्मिकों को आमजन की समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण करने में कोई उदासीनता नहीं बरतें। शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। वर्ष 2017 से 2019 में स्वीकृत सभी कार्यों में पूर्ण हो चुके हैं, इनके बिल ऑनलाइन करवाने में कोई कोताही नहीं बरतें और सामान्य मद में बिना कार्य योजना के राशि खर्च नहीं की जाने की बात कही। समीक्षा बैठक में एसीईओ राजकुमार सिंह शक्तावत, उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल, जिला परिषद सहायक अभियंता नटवरलाल मेरावत, विकास अधिकारी ऋषिराज मीणा आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/instructions-to-complete-incomplete-development-work-soon-collector-and-ceo-reviewed-gram-panchayat-wise-development-works-in-sajjangarh-127766370.html
Comments
Post a Comment