टीएसपी दायरे में विस्तार के अनुरूप सीटों में वृद्धि की मांग, ज्ञापन दिया
जनजाति उपयोजना क्षेत्र के दायरे में हुए विस्तार के बाद भी पदों में वृद्धि नहीं होने पर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अतुल प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का विज्ञापन 9 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था।
यद्यपि टीएसपी क्षेत्र का विस्तार19 मई 2018 को किया गया था। जिसमें जनसंख्या के अनुपात में नए विस्तारित टीएसपी क्षेत्र की सीटें टीएसपी क्षेत्र में सम्मिलित नहीं की गई। जिससे दायरा बढ़ने से टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को नुकसान हुआ। इसको लेकर मुख्यमंत्री को बढ़े हुए दायरे के अनुपात में जल्द से जल्द से सीटों में वृद्धि कर राहत प्रदान करने की मांग की। इस दौरान कमलेश नायक, मुकेश पाटीदार, मिथुन त्रिवेदी, ईश्वर त्रिवेदी, मनोहर सिंह, नीरज दवे, धीरज, मनीष पंचाल आदि उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/demand-for-increase-in-seats-in-line-with-expansion-in-tsp-scope-memorandum-given-127766391.html
Comments
Post a Comment