टापुओं के सर्वे के आदेश की नहीं की पालना, तहसीलों के तहसीलदारों को माही बांध जलभराव क्षेत्र के टापुओं की पर्यटन विकास की दृष्टि से सर्वे कर उनकी रिपोर्ट बना कर कलेक्टर कार्यालय को सौंपे जाने के आदेश दिए गए
राजस्थान ट्रायबल एरिया विकास समिति के अध्यक्ष गाेपीराम अग्रवाल ने कलेक्टर काे पत्र लिख कर उन्हें अवगत करवाया कि बांसवाड़ा अाैर छाेटी सरवन तहसीलदाराें ने टापुअाें के सर्वे संबंधी आदेशों की पालना नहीं की। इस संबंध में पूर्व में कलेक्टर द्वारा दोनों तहसीलों के तहसीलदारों को माही बांध जलभराव क्षेत्र के टापुओं की पर्यटन विकास की दृष्टि से सर्वे कर उनकी रिपोर्ट बना कर कलेक्टर कार्यालय को सौंपे जाने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद दोनों तहसीलदारों ने सर्वे रिपोर्ट बनाकर नौ माह बाद तक कलेक्टर को नहीं दी और कलेक्टर के आदेश की पालना नहीं की। जबकि उन्हें कलेक्टर द्वारा 9 जनवरी 2020 काे जारी अादेश की पालना कर रिपाेर्ट देनी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/the-survey-orders-of-the-islands-have-not-been-maintained-the-tehsildars-of-the-tehsils-were-ordered-to-survey-the-islands-of-the-mahi-dam-waterlogging-area-with-a-view-to-tourism-development-and-submit-their-report-to-the-collector-office-127766366.html
Comments
Post a Comment