मारपीट की वारदात से घायल महिला हॉस्पिटल में भर्ती, प्रकरण किया दर्ज
कोतवाली थाना इलाके के डेह रोड महाराणा प्रताप सर्किल के पास सोमवार रात हुए झगड़े में एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे खून से लथपथ अवस्था में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना पर रात को मौके पर महिला थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के साथ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार बहरोड महाराणा प्रताप निवासी चांदा पत्नी लीलाराम मेघवाल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार चांदा का उसके पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद हुई मारपीट की वारदात में घायल हो गई, जिसे रात को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। आरोपियों ने चांदा के साथ बुरी तरह मारपीट की है इससे उसकी नाक से खून निकलने लग गया था इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/admitted-to-womens-hospital-injured-due-to-assault-case-registered-127763137.html
Comments
Post a Comment