आऊ में 10 पॉजिटिव, नौसर में एक मौत, मृतक का नौसर गांव में पीपीईटी किट पहन किया अंतिम संस्कार
ग्रामीणों क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। आऊ सीएचसी में शुक्रवार आई जांच में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डॉ संदीप दाधिच ने बताया कि शुक्रवार को आऊ से 3, भोजासर से 3 भिंयासर से 2 ,सुवाप बापिणी से 1 , बरजासर से 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिकित्सा टीम ने पॉजिटिव को होम आइसोलेट किया।
65 वर्ष के बुजुर्ग की मौत
पिछले दिनों करोना पॉजिटिव आए 65 वर्षीय फतेहकिशन ईराम की शुक्रवार को मौत हो गई। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने व उसमें सुधार नहीं होने पर उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वहां जांच के दौरान वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शुक्रवार सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत पैतृक गांव नौसर में किया गया।
लोहावट में 8 नए रोगी मिले
क्षेत्र में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। सीएचसी प्रभारी डॅा कमल किशोर विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को मूलराज, तेजनगर, ढाकों की सती के पास विश्नावास, जाटाबास, हंसादेश, शिवपुरी आदि गावों के 8 जने कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/10-positive-in-aau-one-died-in-nausar-the-deceased-was-cremated-in-nausar-village-wearing-ppet-kit-127866845.html
Comments
Post a Comment