पुराने स्टेडियम में 11 लोगों ने निभाई नियाज फातिहा की रस्म, मोहल्लों में बांटे 10 हजार मास्क
शहर में ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति द्वारा शुक्रवार को जुलूस नहीं निकाला गया। इस दौरान लोगों ने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंस में इस पर्व को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। समिति के उस्ताद हमीम बक्श ने बताया कि मुस्लिम समाज ने इस बार अपने मोहल्ले या घर में ही इस त्योहार को मनाया। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने 10 हजार मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्श ने बताया कि समारोह की शुरुआत सुबह पुराना स्टेडियम में समिति के 11 लोगों ने नियाज फातिहा की रस्म से किया। इस मौके पर कोरोना महामारी को जल्द खत्म करने की दुआ की।
डीसीपी यादव को समाज रत्न सम्मान
समिति की ओर से जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी धर्मेंद्र कुमार यादव को ईद मिलादुन्नबी समाज रत्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उस्ताद हाजी हमीम बक्श, उस्ताद सलीम सेफी, उस्ताद अब्दुल वहीद खान, उस्ताद रफीक कुरैशी, उस्ताद सुबराती खान अबासी, कयूम खान लोदी, अब्दुल गनी फौजदार, नदीम बक्श, उस्ताद मोहम्मद शफी, शोकत अली लोहिया, उस्ताद फारूक सोलंकी, उस्ताद मोहिनुद्दीन, मौलाना उबेदुल्लाह, मौलाना अफजल हबीबुरहमान खिलजी, फिरोज मेहरान, भूरजी, अमजद बक्श, रईस बक्श, साकिर, शेख एजाज मोहम्मद आदि मौजूद थे।
111 युवाओं ने किया रक्तदान
जोधपुर। ईद मिलादुन्नबी पर मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी अबादुल्लाह कुरैशी की पुण्यतिथि पर माई खदीजा हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित शिविर में 111 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक फिरोज अहमद काजी और सह संयोजक मोहम्मद साबिर ने बताया कि इस मौके पर लॉटरी में निकले भाग्यशाली रक्तदाता अकरम खान को निशुल्क उमराह करने का मौका मिलेगा।
शिविर में सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक, मोहम्मद आबिद, अब्दुल मुनाफ, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद तैय्यब, मोहम्मद वासिद, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद यूसुफ, मेहराज बानो, मोहम्मद निशां, डाॅ. अफसान मुस्कान, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद साजिद, कांग्रेस नेता प्रो. अय्यूब खां, हैदर रजा, राजेश गुर्जर, मोहसिन अंसारी, बबलू भाई, करणसिंह राठौड़, डाॅ. सुनील चांडक, डाॅ. साबिर हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/11-people-played-niyaz-fatiha-ritual-in-old-stadium-distributed-10000-masks-in-mohallas-127866792.html
Comments
Post a Comment