न अफसरों पर कार्रवाई की ना एसीबी को सौंपा रिकॉर्ड, एसीबी ने 2 साल में कई रिमाइंडर भेजे
नगर निगम के अफसर न तो अनियमितताओं के जिम्मेदारों के खिलाफ आगे बढ़ा रहे हैं न ही बार-बार मांगने के बावजूद एसीबी को संबंधित पत्रावलियां सौंप रहे हैं। एसीबी ने जांच आगे बढ़ाने के लिए निगम से एक बार फिर पत्र लिख कर पत्रावलियां मांगी हैं।
एसीबी ने नगर निगम को लिखा है कि वर्ष 2009 से 2012 में हवामहल जोन को छोड़कर सभी जोन में किए गए निजी व व्यवसायिक भवनों से विज्ञापन वसूली से संबंधित पत्रावलियां मांगी है। साथ में अस्थाई प्रकाश व्यवस्था का टैंडर जिस कंपनी को दिया गया था उस मामले की पत्रावलियां भी एसीबी ने नगर निगम को उपलब्ध करवाने के लिए लिखा है ।
नगर निगम को एसीबी के अफसर पिछले दो साल से एक परिवाद की जांच करने के लिए बार-बार पत्र लिखकर पत्रावलिया मांग रहे है। लेकिन निगम के अधिकारी मामले को टालमटोल कर रहे है। हैरत की बात यह है कि निगम के अधिकारी पत्रावलिया गायब होने पर जिम्मेदार अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रहे है।
खास बात यह है कि एसीबी का पत्र मिलने के बाद निगम के अधिकारियों ने पिछले दिनों एक मीटिंग करके फाइलों को ढूंढकर एसीबी को सौंपने के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक अफसर फाइलों को भी नहीं तलाश पाए है और न ही निगम इन जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/neither-the-officers-took-action-nor-the-record-assigned-to-acb-acb-sent-many-reminders-in-2-years-127866869.html
Comments
Post a Comment