एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाता, इसलिए एक ही परिवार के लोगों का अलग-अलग मतदान केंद्र
हर बार चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ता है, लेकिन निगम हेरिटेज के गुरुवार को हुए चुनावों में मतदान प्रतिशत गत निगम के चुनावों से 2 प्रतिशत कम रहा। मतदान के कम प्रतिशत होने का एक कारण यह भी रहा कि सहायक मतदान केंद्र बनाने से मतदाताओं के मतदान केंद्र बदल गए।
निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण के दौरान हो रहे निगम चुनावों में एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 850 मतदाता रखे गए हैं। इसके चलते एक ही परिवार के लोगों के मतदान केंद्र अलग-अलग हो गए। जो नजदीक मतदान केंद्र था उस पर तो मतदाता वोट देने गए लेकिन जिनके मतदान केंद्र घर से दूर थे वे वोट करने ही नहीं गए।
ग्रेटर में प्रचार थमा, कांग्रेस का दावा- ग्रेटर में ढहेगा भाजपा का गढ़
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार का दौर शुक्रवार को थम गया। मालवीयनगर, बगरू, सांगानेर, विद्याधरनगर व झोटवाड़ा में कुल मिलाकर 150 वार्डों में कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने हैं। लेकिन सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा मालवीय नगर सीट को लेकर है, क्योंकि इसे जयपुर में भाजपा का गढ़ माना जाता था। यहां एक बार फिर भाजपा के दिग्गज नेता कालीचरण सराफ का मुकाबला कांग्रेस की विधायक प्रत्याशी अर्चना शर्मा से है जो पिछले विधानसभा चुनावों में आमने-सामने हुए थे।
इसमें अर्चना शर्मा ने कालीचरण सराफ को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि अर्चना शर्मा 1700 वोटों से हार गईं थीं। लेकिन इस बार परिस्थितियां बदल गई हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और टिकट वितरण में अर्चना का दबदबा रहा। अर्चना ने शुक्रवार को क्षेत्र में मैराथन रैलियां कीं। उन्होंने दावा किया- निकाय चुनावों में भाजपा का गढ़ पूरी तरह ध्वस्त होगा। मालवीय नगर में 26 में से 20 सीटें कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंगे। ग्रेटर में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा, मालवीय नगर की भूमिका सबसे अहम होगी। मालवीय नगर में पहले भाजपा का दबदबा था, लेकिन भाजपा में बगावत के चलते कांग्रेस टक्कर दे रही है।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड-134 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के पोस्टर में विधायक कालीचरण सराफ की फोटो लगी हुई है। बताया जा रहा है की बीजेपी ने जिस प्रत्याशी रघुनाथ नरेड़ी को सिंबल दिया था उसका किसी कारणवश नामांकन रद्द हो गया था, यहां बीजेपी का उम्मीदवार नहीं रहा, इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम भार्गव चुनावी प्रचार के पोस्टरों में विधायक की फोटो लगाकर वोट मांग रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/maximum-850-voters-at-one-booth-hence-different-polling-stations-of-people-of-the-same-family-127866861.html
Comments
Post a Comment