स्वास्थ्य परीक्षण में बालिका का वजन कम मिला था
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता बच्चों का वजन व लंबाई मापने के साथ ही स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही हैं। शुक्रवार को सकरावदा पंचायत के खेरूना आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर नियमित रूप से बच्चों को पोषाहार वितरण, नियमित टीकाकरण करने के लिए भी प्रेरित किया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान खेरूना में 10 माह की बालिका का वजन कम आने पर मौके पर ही रेफरल कार्ड बनाकर उसका बारां अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार करवाने के लिए परिजनों को पाबंद किया। आशा सहयोगिनी गनपति बाई ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान एक बालिका की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को बारां ले जाने के लिए पाबंद किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/baran/news/health-test-found-the-girl-lost-weight-127867392.html
Comments
Post a Comment