बालेसर से बेलवा जा रहे व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला, रुपए से भरा बैग ले भागे
बालेसर कस्बे में किराणे की दुकान चलाने वाले व्यापारी और उसके पुत्र पर बेलवा जाते समय रात के समय अंधेरे में बाइक पर सवार होकर आए तीन चार हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। हमले में व्यापारी और उसके पुत्र के चोटें भी लगी। देर रात हुई इस घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व व्यापारी वहां पर एकत्रित हो गए।
पुलिस भी मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश कर रही है। एक दिन पहले बालेसर कस्बे में व्यापारियों की आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया गया था। जानकारी के अनुसार बालेसर कस्बे में बेलवा गांव निवासी उगमराज और उसके पुत्र नवीन जैन की किराणे की दुकान है।
शुक्रवार को दिन भर का कलेक्शन करके रात के समय अपनी पिकअप गाड़ी लेकर बेलवा गांव की तरफ जा रहे थे। दुर्गावता गांव से बाहर निकलते ही सामने से बाइक पर सवार तीन चार बदमाश आये और आते ही गाड़ी आगे रोककर उनके ऊपर तलवारों से हमला कर दिया। जिससे दोनों पिता-पुत्र को चोट लगी है। वहीं हमलावर गाड़ी में रखी हुई रुपए से भरी हुई थैली लेकर भाग गए।
जाते समय उनकी तलवारें वहीं पर रह गई। घटना की जानकारी मिलने पर कई व्यापारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। घायलों को बालेसर अस्पताल लाए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और व्यापारी हमलावरों की तलाश कर रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार को रात में भी बालेसर से घर जा रहे व्यापारियों पर आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास हुआ था। पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/balesar/news/attack-on-businessman-father-son-going-from-balesar-to-belwa-ran-away-with-a-bag-full-of-money-127866822.html
Comments
Post a Comment