पूर्व मंत्री विश्नोई की समाज से अपील, चुनावों में पैसा मत बहाओ, बच्चों के भविष्य के लिए इमारतें बनाओ
पूर्व मंत्री जसवंत सिंह विश्नोई ने अपने समाज के लोगों से अपील की है कि वे चुनावाें में पैसा बहाने की जगह अपने बच्चों का भविष्य संवारने वाली संस्थाओं और इमारतों पर खर्च करें। विश्नोई का मानना है कि बात गांव में सरपंच के चुनाव की हो या शहर में पार्षद की, चुनाव का खर्च आयोग की तय सीमा से ज्यादा ही होता है लेकिन उसका हिसाब-किताब कोई नहीं बता सकता। इन छोटे चुनावों में लाखों-करोड़ों खर्च होते हैं।
विश्नोई ने अपनी यह बात सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में समाज के करीब 150 सरपंच चुने गए हैं। चुनाव के दौरान जिले में समाज के लोगों ने करीब 500 करोड़ रुपए का खर्च किया होगा। इतना तो हुआ ही होगा क्योंकि हर पंचायत में एक से दो करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वैसे आयोग ने सरपंच के लिए 50 हजार तो पार्षद के लिए 2.50 लाख की सीमा तय की हुई है।
विश्नोई के मुताबिक चुनाव के दौरान बेतहाशा खाना, पेट्रोल-डीजल, गाड़ियों के अलावा भी कई तरह के खर्च किए जाते हैं। इसकी जरूरत नहीं हैं। अभी शहर में वोट होने वाले हैं। पार्षद के लिए उम्मीदवारों के ही हाल देख लो। इतना खर्च कर रहे हैं कि कोई सीमा ही नहीं हैं। गांव में भी यही हाल। खाना, हलवा, मिठाइयां बनती हैं।
पूरा गांव खाता है, आधा इधर, आधा उधर। पैसा बहाने के बाद आपसी बैर भी पनपता है। एक-दूसरे की हौड़, अपनी ताकत और जोर दिखाने के लिए खर्च करने की जगह समाज के हित में वह पैसा लगाना चाहिए। एम्स के सामने समाज का भवन बन चुका है, लोगों के काम ही आएगा। पंचायत व निगम चुनाव में समाज के प्रत्याशियों के खर्च से तो जोधपुर में एक बड़ा शिक्षण संस्थान बन सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/former-minister-vishnoi-appeals-to-the-society-do-not-spend-money-in-elections-build-buildings-for-childrens-future-127866781.html
Comments
Post a Comment