प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र डिप्रेशन में आकर ओवरब्रिज से कूदा, मौत
रक्तिया भैरूजी चौराहे के पास वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज से शुक्रवार को एक छात्र नीचे कूद गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शास्त्रीनगर थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि मूलत: बाड़मेर जिले में शिव हाल भगत की कोठी निवासी मदनलाल प्रजापत (22) पुत्र सत्ताराम यहां अपने भाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
भाई बीएड के साथ रीट और मदनलाल पटवारी व आरएएस की तैयारी कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से मदनलाल पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था। डॉक्टर से जांच कराने के लिए भाई उसे लेकर दोपहर में एमडीएम अस्पताल के लिए निकला। दोनों पैदल ही भैरूजी चौराहे की तरफ जा रहे थे।
वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज की रेलिंग के पास पहुंचने पर भाई भैरूजी चौराहे की तरफ बढ़ गया, लेकिन मदन दौड़कर ओवरब्रिज पर भगत की कोठी व रेजिडेंसी रोड की तरफ से आने वाली दो सड़कों तक पहुंचा, जहां से उसने पुल के नीचे छलांग लगा दी। वह मुंह के बल सड़क पर गिरा।
आंख, नाक, मुंह व ललाट पर गंभीर चोट आई। आवाज सुन चौराहे पर तैनात यातायात कर्मी घटनास्थल पहुंचे। कुछ देर में भाई भी वहां आ गया। बाद में घायल को गंभीर हालत में एमडीएमएच भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/a-student-preparing-for-competitive-examination-jumped-into-the-overbridge-due-to-depression-died-127866632.html
Comments
Post a Comment