श्वान ने सांप को घायल किया, दो भाइयों ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराया, फिर वन विभाग को सौंपा

गाय, बैल, मोर, हिरण आदि पशु पक्षियों के घायल होने पर पशु व वन्य जीव प्रेमियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है। वहीं, अगर घर, प्रतिष्ठान या अन्य जगह सांप घुस आए तो उसे पकड़कर दूर छोड़ते हैं या कई लोग मार देते हैं। बिलाड़ा में सांप को बचाने के लिए दो भाइयों ने खुद को खतरे में डाल दिया। दरअसल, श्वान ने अपने बच्चों को बचाने के लिए एक सांप को घायल कर दिया।

कृषि फार्म बेरा छीपावा में रहने वाले दो भाई राकेश व कमलेश कुमावत पुत्र शिवराम पटेल ने अपने कृषि फार्म पर पड़े चार फीट लंबे घायल सांप को पहले अपने स्तर पर दवाई लगाई। फिर टोकरी में डालकर वन विभाग के कार्यालय ले गए। वहां वेटनरी कंपाउडर हुकमीचंद आशर्मा को बुलाकर प्राथमिक इलाज करवाया। फिर खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। इस दौरान फोरेस्ट गार्ड मनोज कुमार, वनपाल थानेदार मीणा, पशु रक्षक श्यामलाल माली मौजूद रहे।


अपने पिल्लों को बचाने के लिए श्वान ने किया सांप को घायल
श्वान द्वारा सांप पर हमले के बारे में कम ही सुनने में आता है। राकेश कुमावत ने बताया कि कृषि फार्म के गेट के पास ही चार पिल्ले व श्वान का स्थल है। सांप उन पिल्ले की तरफ बार बार जा रहा था, ऐसे में श्वान ने अपने पिल्लों को सांप के नुकसान से बचाने के लिए सांप पर हमला बोल दिया। इसमें सांप बुरी तरह घायल हो गया।

वह चल पाने में भी असमर्थ हो गया। इस पर वे उसे टोकरी में डाल इलाज के लिए ले गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि दोनों भाई घायल कोबरा लेकर आये थे। पहली बार देखा है कि कोई सांप को उपचार के लिए लेकर पहुंचा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Schwann injured snake, two brothers taken to hospital, treated, then assigned to forest department


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/schwann-injured-snake-two-brothers-taken-to-hospital-treated-then-assigned-to-forest-department-127866856.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज