5 दिनों में नए रोगी 22% तक घटे, 3314 से लुढ़ककर 2581 पर आए लेकिन 18 मौतें भी हुईं
राजस्थान में कोरोना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि लगातार पांचवें दिन नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। प्रदेश में रविवार को 2581 नए संक्रमित मिले। कुछ मरीजों का आंकड़ा 2,65,386 तक पहुंच गया है।
वहीं, 18 नई मौतों के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2292 हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब तीन हजार से कम नए मरीज मिले हैं। इससे पहले शनिवार को 2765 संक्रमित सामने आए थे। प्रदेश में अब 28 हजार 758 एक्टिव केस हो गए हैं।
जयपुर में सबसे ज्यादा 555 और जोधपुर में 395 मरीज सामने आए हैं। कोरोना के कारण सबसे ज्यादा 3-3 नई मौतें अजमेर व पाली में हुई हैं। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर सख्ती व लोगों के जागरूक होने के कारण संक्रमण के मामलों में कमी आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/new-patients-decreased-by-22-in-5-days-dropped-from-3314-to-2581-but-also-18-deaths-127963249.html
Comments
Post a Comment