9170 लीटर अवैध डीजल बरामद, 6 वाहन जब्त, 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9170 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी की स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना तथा सहयोग से लूणकरणसर सीओ व महाजन पुलिस व रसद विभाग बीकानेर ने मिलकर की है।
महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने महाजन में हो रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री की सूचना का सत्यापन किया। उसके बाद लूणकरणसर सीओ गिरधारी लाल ढाका, डीएसटी के उप निरीक्षक रामचंद्र व रसद विभाग बीकानेर के इंस्पेक्टर इंद्रपाल मीणा के नेतृत्व में चार टीमें गठित की।
चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें लालेरा बस स्टैंड पर नेतराम स्वामी के बाड़े में 7700 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद कर छह कैम्पर गाड़ियां जब्त कर नेतराम, शंकरलाल, प्रकाश, अशोक नाथ, मुकेश, खेतपाल, गणेश, महेंद्र, धीरज को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी टीम ने अर्जुनसर स्थित किशन बाना की दुकान में 800 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। तीसरी टीम ने अर्जुनसर बस स्टैंड के पास स्थित कर्णाराम सारण की दुकान पर छापा मारा तो वहां पर 5 ड्रम में 670 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के साथ अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बनाने व नाप-तोल करने वाले उपकरण बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
डीएसटी प्रभारी ने बताया कि महाजन में हो रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री की शिकायत पिछले कुछ दिनों से उच्चाधिकारियों को मिल रही थी, जिस पर डीएसटी टीम द्वारा सूचना का सत्यापन किया जाकर कार्रवाई की गई। तीनों मामले धारा 3/7 ईसी एक्ट ,4/5 पेट्रोलियम एक्ट 1934 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिसमें लालेरा बस स्टैंड पर हुई कार्रवाई में गिरफ्तार 9 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसके अलावा अर्जुनसर में किशन बाना आरोपी जो कि मौके पर से फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है। वहीं करणाराम सारण को गिरफ्तार किया गया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bikaner/news/9170-liter-illegal-diesel-recovered-6-vehicles-seized-10-accused-arrested-127962287.html
Comments
Post a Comment