बेटी की शादी करने जा रहा था परिवार, ड्राइवर को झपकी आने से ट्रक से भिड़ी पिकअप, चार की मौत

डीग-नगर रोड स्थित नरायना और पान्हौरी के बीच रविवार सुबह 6 बजे हुए हादसे में एक ट्रक और पिकअप की टक्कर में 4 जनों की मौत हो गई और 8 जने घायल हो गए। िपकअप में सवार लोग बेटी की शादी करने झांसी से नारनौल जा रहे थे।

हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। हादसे की आवाज आसपास के इलाके में सुनाई दी। जानकारी में आया है कि पिकअप चालक शनिवार शाम 7 बजे से लगातार गाड़ी चला था और काफी थक चुका था इस वजह से उसके नींद की झपकी आ गई और यह हादसा हो गया।

दो ट्रैक्टर और जेसीबी से ट्रक के नीचे से निकाली गाड़ी
कांस्टेबल पवन शर्मा ने बताया कि रविवार कि सुबह 6.15 पर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दो ट्रैक्टर और जेसीबी को बुलवा कर ट्रक के नीचे से गाडी का हिस्सा बाहर निकाला। जिसमें आगे 3 लोग गाडी में फंसे हुए थे। ग्राइंडर और सब्बल की मदद से गाडी के हिस्सों को अलग कर 3 लोगों को निकाला।
चालक ने बचाने के लिए ट्रक को कच्चे रास्ते तक में उतारा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नींद में झपकी के चलते पिकअप के चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और वह रांग साइड चलने लगा। सामने से ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक ने रांग साइड चल रही पिकअप से बचने की कोशिश की, उसने ट्रक कच्चे रास्ते में उतारा भी, तबतक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से जा टकराई। घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए डीग चिकित्सालय पहुंचाया।

झांसी के टिकरी गांव का रहने वाला है परिवार
झांसी जिले की महुरानीपुर तहसील के गांव टिकरी निवासी पुष्पेंद्र (35) पुत्र रामदास हैरवाल पिकअप में अपने परिवार के साथ हरियाणा के नारनौल में अपनी बेटी जूली (18) की शादी करने जा रहा था। गाडी में बेटी जूली के साथ उसका भाई विपिन (15), छोटी बहन रिंकी (14) भी थी। साथ ही गाडी में पुष्पेंद्र के पिता रामदास पुत्र रतन हैरवाल (66), घनेन्द्र (33) पुत्र प्रभुदयाल सहित उनके परिचित मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की तहसील मोहनगढ़ के गांव ऊमरपुरा निवासी हीरालाल (40) पुत्र भगवानदास हैरवाल, हीरालाल की पत्नी राजवती (50), निवाडी निवासी जमुना प्रसाद (56) पुत्र लाडली, उमा (30) पत्नी मुलायम और महुरानीपुर निवासी कमलेश (40) पुत्र पिल्लूराम हैरवाल सहित चालक चिपलौटा थाना बरूआ सागर झांसी निवासी नरेन्द्र बघेल सहित कुल 12 लोग मौजूद थे। हादसे में घनेन्द्र, उमा, जमुना प्रसाद और गाडी चालक चिपलौटा थाना बरूआ सागर झांसी निवासी नरेन्द्र बघेल की मौत हुई है। इसके अलावा हादसे में 8 लोग घायल हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीग. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी।


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/deeg/news/family-was-going-to-marry-daughter-driver-picks-up-truck-after-nap-four-killed-127962694.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज