जिले में पहली बार सात बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया, मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज
भारतीय संस्कृति के मुताबिक घर पर किसी की मृत्यु होने पर उसकी अर्थी को पुरूष ही कंधा देते हैं। समाज के इसी मिथक को तोड़ते हुए महाबार गांव में जब बेटियों ने अपने पिता के निधन पर अर्थी को कंधा दिया तो हर किसी की आंख नम हो गई। सात बेटियों ने पिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज भी निभाया।
महाबार निवासी समाजसेवी हेमसिंह राजपुरोहित का शनिवार को निधन हो गया। रविवार को अंतिम यात्रा निकाली गई। हेमसिंह महाबार के पूर्व सरपंच और ब्रह्मधाम आसोतरा के ट्रस्टी भी रहे। उनके निधन से जिलेभर में शोक की लहर छा गई।
रविवार को उनकी बेटी मगुकंवर,छगन कंवर,तीजो कंवर, पूरी कंवर, सारी कंवर ,घापू कंवर,घाई कंवर ने कंधा देने के बाद मुखाग्नि दी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत कई जनप्रतिनिधियों ने संवेदना प्रकट की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/for-the-first-time-in-the-district-seven-daughters-gave-shoulder-to-the-fathers-father-the-sons-duty-was-done-by-offering-fire-127962915.html
Comments
Post a Comment