पंच सितारा पंचायतें; इनमें सैकड़ों बहुमंजिला इमारतें, मॉल, आईआईएम से लेकर एयरपाेर्ट तक, पंचायतीराज के तहत कल वोटिंग, प्रचार भी हाईटैक

पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिला परिषद सदस्य और 122 पंचायत समिति सदस्याें के लिए 202 पंचायत मुख्यालयाें पर मंगलवार को सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इनमें ऐसी कई पंच सितारा पंचायतें हैं, जिनमें सैकड़ों बहुमंजिला इमारतें, मॉल, आईआईएम और एयरपोर्ट जैसी बड़ी सुविधाएं हैं।

शहर से सटे शाेभागपुरा, भुवाणा, बड़गांव, बेदला, सापेटिया, अंबेरी, ढीकली, तीतरड़ी, मनवाखेड़ा, बलीचा गांव इनमें शामिल हैं। इन हाईप्रोफाइल पंचायतों में चुनाव प्रचार भी हाईटैक तरीके से हो रहा है, क्योंकि यहां नेटवर्क बहुत अच्छा मिलता है। रविवार को प्रचार का आखिरी दिन होने से यहां विधायक और पार्षद चुनाव की तरह रौनक छाई रही। इसके बाद प्रत्याशी सोशल मीडिया पर मतदाताओं काे अपने पक्ष करने में लगे रहे।

शाेभागपुरा : शहर से सबसे करीबी पंचायत

मतदाता : 5559

पुला क्षेत्र में नगर निगम सीमा से सटी यह शहर की सबसे करीबी पंचायत है। इस पंचायत क्षेत्र में दस मालाें वाली 30 से 40 इमारतें बनी हुई हैं। इसमें क्षेत्र की बड़ी अावासीय इमारत भी शामिल है। हॉस्पिटल, बड़े शोरूम भी हैं यहां।

भुवाणा: मॉल, आरटीओ और यूथ हॉस्टल यहीं

मतदाता : 14811

शहर का पहला बड़ा माॅल इसी भुवाणा पंचायत में हैं। महाराणा प्रताप खेलगांव, यूथ हाॅस्टल, ईएसअाई अस्पताल, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय इसी पंचायत में अाते हैं। इस पंचायत क्षेत्र में 60 से 70 बहुमंजिला इमारतें बनी हुई हैं।

अंबेरी: मार्बल इंडस्ट्री और दो नेशनल हाइवे

मतदाता : 3906

उदयपुर की मार्बल इंडस्ट्रीज का काफी हिस्सा इस पंचायत मेें अाता हैं। अहमदाबाद-उदयपुर-जयपुर नेशनल हाइवे अाैर चित्ताैड़-उदयपुर-पींडवाड़ा हाइवे का जंक्शन भी इसी पंचायत में है। कई होटलें और शोरूम भी यहां हैं।

सापेटिया: प्रदेश का बड़ा मॉल बन रहा

मतदाता : 3459

प्रदेश स्तरीय माॅल इसी पंचायत क्षेत्र में निर्माणाधीन हैं। दावा किया जा रहा हैं कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा माॅल हाेगा। देश भर मेें पहचान बना चुकी उदयपुर की मार्बल इंडस्ट्रीज इसी पंचायत मेें है। हैंडीक्राफ्ट के कई कारखाने और शोरूम भी हैं।

बड़गांव: 40 से ज्यादा बहुमंजिला इमारतें

मतदाता : 9227

साइफन चाैराहेे के पास नगर निगम की सीमा के ठीक पास की यह पंचायत है। पंचायत क्षेत्र में 40 से अधिक बहुमंजिला इमारतें बन चुकी हैं। शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल प्रताप गाैरव केंद्र भी इसी पंचायत से सटा हुआ है।

बलीचा : आईआईएम से देश में है पहचान

मतदाता : 1957

प्रदेश का एक मात्र आईआईएम उदयपुर इसी बलीचा पंचायत क्षेत्र में है। 10 से अधिक बहुमंजिला इमारतें और यूआईटी और आवासन मंडल की कई आवासीय योजनाएं। उदयपुर-अहमदाबाद सिक्स लेन इसी पंचायत क्षेत्र से हाेकर निकल रहा है।

टूसडांगियान : एयरपोर्ट जो अंतराष्ट्रीय बनेगा

मतदाता : 3497

25 किमी दूर डबाेक एयरपाेर्ट इसी पंचायत में है। अभी देश के कई शहराेें के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कवायद जारी है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक 1369 उड़ानाें में 70904 यात्रियाें ने हवाई सफर किया।

पंचायतीराज चुनाव तीसरा चरण कल

  • 202 पंचायत मुख्यालयाें पर मतदान
  • 16 जिला परिषद सदस्य
  • 122 पंचायत समिति सदस्याें के लिए चुनाव।
  • आज रवाना होंगे मतदान दल
  • तीसरे चरण के चुनाव के लिए साेमवार सुबह बड़गांव और मावली पंचायत समिति क्षेत्र के लिए फतहस्कूल से और कुराबड़, भींडर, वल्लभनगर, गिर्वा क्षेत्र के लिए सुविवि परिसर से मतदान दल रवाना हाेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panch Star Panchayats; Hundreds of multi-storeyed buildings, malls, IIMs to airports, voting under panchayat raj, high-end campaign


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/panch-star-panchayats-hundreds-of-multi-storeyed-buildings-malls-iims-to-airports-voting-under-panchayat-raj-high-end-campaign-127963532.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज