रैकी करने गए हैडकांस्टेबल को बीहड़ों में डकैत मुकेश गैंग ने डंडों से पीटा, पैर में गोली भी मारी
18 अक्टूबर को जिला अस्पताल के बंदी वार्ड की दीवार तोड़कर फरार हुए हार्डकोर अंतर्राज्यीय दो बदमाशों की सूचना पर उनकी रैकी करने के लिए रविवार को सखवारा चौकी का हैड कांस्टेबल अशोक राजावत मनियां थाना क्षेत्र के पार्वती नदी के बीहड़ों में पहुंचा तो बीहड़ों में छिपे डकैत मुकेश गैंग के करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने उसे पकड़ लिया।
वहीं हैड कांस्टेबल के साथ में चल रहे कांस्टेबल को बदमाशों ने भगा दिया। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने हैडकांस्टेबल अशोक राजावत की जमकर पिटाई शुरू कर दी और फिर उसके पैर में गोली मार दी। जमीन पर हैडकांस्टेबल के गिरने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए जंगलों में फरार हो गए।
बदमाशों की पिटाई से घायल हुआ हैडकांस्टेबल अशोक राजावत किसी तरह जंगलों से निकलकर सड़क पर स्थित एक दुकान के पास आया जिसके बाद दुकानदारों ने पुलिस कर्मी को घायल देख तुरंत गाड़ी मंगवाई और उसे पहले जसूपुरा पीएचसी ले गए, जहां से डाॅक्टरों ने उसे धौलपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
बदमाशों की पिटाई से घायल हैडकांस्टेबल अशोक राजावत के शरीर में कई जगहों पर फैक्चर आए हैं। साथ ही पैर की जांघ में गोली भी फंसी रही। जिसे जिला अस्पताल के पीएमओ डाॅ.समरवीर सिंह ने सीटी स्कैन करवाने के बाद ऑपरेशन करके निकाला।
घायल हैडकांस्टेबल बोला- हथियारबंद 6 बदमाश थे, देखते ही फायरिंग करके हमला बोल दिया
जिला अस्पताल में पहुंचे घायल हैड कांस्टेबल अशोक राजावत ने बताया कि पार्वती नदी के बीहड़ों में मिले बदमाशों की संख्या करीब 6 थी। बदमाश हथियारों और लाठी-डंडों से लैस थे। घायल हैडकांस्टेबल के अनुसार बदमाशों ने उन्हें दूर से ही देख लिया था, जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी कर ली।
जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने फायरिंग के साथ पिटाई शुरू कर दी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी बच्चन सिंह, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायल हैडकांस्टेबल अशोक राजावत से मामले की जानकारी ली। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं।
बंदी वार्ड से फरार हुए दो बदमाशों की एक पार्टी में आने की थी सूचना, डकैत मुकेश गैंग के साथ मिले
जिला अस्पताल में भर्ती घायल हैडकांस्टेबल अशोक राजावत ने बताया कि उन्हें 18 अक्टूबर को जिला अस्पताल के बंदी वार्ड से हार्डकोर अंतरराज्यीय 4 बदमाश फरार हुए थे, जिनमें से दो पूर्व में ही बसेड़ी पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं।
वहीं दो बदमाशों के एक कार्यक्रम में आने की सूचना मिली थी। जिसकी रैकी करने के लिए वे मौके पर गए थे। वहीं पर उन्हें एक कांस्टेबल मुरारी यादव भी मिला। जिसके साथ वे वापस आ रहे थे। पार्वती नदी के जंगलों में हार्डकोर अंतर्राज्यीय दोनों बदमाश डकैत मुकेश गैंग के साथ मिले। बदमाशों ने कांस्टेबल को भगा दिया और उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
पिछले वर्ष पैरोल से फरार हो गया था डकैत मुकेश
राजस्थान समेत उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में रहे नामी इनामी डकैत मुकेश ठाकुर पिछले वर्ष पैरोल से फरार हो गया था। डकैत गैंग का धौलपुर जिले के आगरा से सटे इलाके में काफी आंतक था। पिछले वर्ष सेवर जेल में पैरोल समाप्त होने पर वापस जेल नहीं पहुंचा।
सेवर जेल अधीक्षक की ओर से मामले में सेवर पुलिस थाने में डकैत के पैरोल से फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। डकैत मुकेश ठाकुर हत्या, अपहरण, डकैती समेत अलग अलग राज्यों में करीब 35 मुकदमों में वांछित चल रहा था।
जल्द ही गिरफ्तार होंगे सभी बदमाश : शेखावत
^सखवारा चौकी के हेडकांस्टेबल पर हमला करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपी बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिशें दे रही हैं। इसके अलावा आरोपियों को पकड़ने के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-केसर सिंह शेखावत, एसपी, धौलपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/dholpur/news/mukesh-gang-a-gangster-beaten-with-a-baton-in-ravines-also-shot-in-the-leg-127962399.html
Comments
Post a Comment